ETV Bharat / bharat

पुंछ सेक्टर में LOC पर एक घुसपैठिया मारा गया - intruder killed at LoC

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया. जवानों ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 20, 2023, 12:43 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराने की खबर आ रही है. पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिया जब सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, तब मेंढर उप संभाग के बालाकोट सेक्टर में तैनात जवानों ने उसे कई बार आगाह करते हुए रुकने को कहा. अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि घुसपैठियां नहीं माना और वापस भागने की कोशिश करने लगा, तभी जवानों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक, मारे गए घुसपैठिए के पास से कई चीजें बरामद हुई हैं. जी20 बैठक से पहले कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, "शनिवार सुबह पुंछ में मेंढर एलओसी पर तैनात जवानों ने कुछ हलचल देखी गई. इसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच जवानों ने अपने इलाके में कुछ घुसपैठियों के आने की आवाज सुनी. ऑपरेशन के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया."

पढ़ें : NIA Conducts Searches : आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में 15 जगहों पर NIA की छापेमारी

उन्होंने आगे कहा, "उसके पास से ड्रग्स बरामद किया गया है. संदेह किया जा रहा है कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो सकता है. उसकी पहचान की जा रही है और अन्य कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."

(एजेंसी-इनपुट)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराने की खबर आ रही है. पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिया जब सीमा पार से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, तब मेंढर उप संभाग के बालाकोट सेक्टर में तैनात जवानों ने उसे कई बार आगाह करते हुए रुकने को कहा. अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि घुसपैठियां नहीं माना और वापस भागने की कोशिश करने लगा, तभी जवानों ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक, मारे गए घुसपैठिए के पास से कई चीजें बरामद हुई हैं. जी20 बैठक से पहले कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, "शनिवार सुबह पुंछ में मेंढर एलओसी पर तैनात जवानों ने कुछ हलचल देखी गई. इसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच जवानों ने अपने इलाके में कुछ घुसपैठियों के आने की आवाज सुनी. ऑपरेशन के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया."

पढ़ें : NIA Conducts Searches : आतंकवाद से जुड़े दो मामलों में 15 जगहों पर NIA की छापेमारी

उन्होंने आगे कहा, "उसके पास से ड्रग्स बरामद किया गया है. संदेह किया जा रहा है कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो सकता है. उसकी पहचान की जा रही है और अन्य कार्रवाई जारी है. इसके साथ ही पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है."

(एजेंसी-इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.