ETV Bharat / bharat

हुर्रियत नेता की बेटी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - जम्मू कश्मीर खबर

जेल में बंद कश्मीरी हुर्रियत नेता मोहम्मद अल्ताफ शाह की बेटी रुवा शाह ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. रुवा शाह के मुताबिक पिता बीमार हैं, जिन्हें समुचित इलाज नहीं मिल रहा है.

Jailed Hurriyat leader
हुर्रियत नेता की बेटी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:45 PM IST

श्रीनगर : जेल में बंद कश्मीरी हुर्रियत नेता मोहम्मद अल्ताफ शाह (Hurriyat leader Mohammad Altaf Shah) की बेटी रुवा शाह (Ruwa Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने बीमार पिता के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता की मांग की है. शाह की बेटी रुवा शाह के अनुसार, अल्ताफ शाह वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, वह बीमार हैं. रुवा शाह ने जेल अधिकारियों से अपने पिता को जेल आईसीयू के बजाय उचित अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया है. उनके मुताबिक पिता इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

रुवा ने अपने पत्र में लिखा है, 'मेरे पिता अल्ताफ अहमद शाह वर्तमान में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. वह दो सप्ताह से अधिक समय से अस्वस्थ हैं. उन्होंने बार-बार जेल अधिकारियों से उन्हें अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया. इस पर उन्हें दीनदयाल अस्पताल जनकपुर ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने के लिए रेफर किया, लेकिन इसके बजाए उन्हें तिहाड़ जेल वापस ले जाया गया.'

रुवा ने पत्र में लिखा कि जब परिवार के सदस्यों ने एनआईए की विशेष अदालत में उनके स्वास्थ्य के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि जेल अधिकारियों ने प्रीवेरीकेट रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. इसमें कहा गया था कि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर है. उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में निमोनिया, बेहद कम हीमोग्लोबिन और गुर्दे की खराबी का जिक्र नहीं किया. रुवा ने पूरे परिवार की ओर से लिखे पत्र में कहा है कि पिछले दो दिनों से शाह का कोई हाल पता नहीं चला है. उन्होंने मोदी से गुहार लगाई है.

पढ़ें- हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग

श्रीनगर : जेल में बंद कश्मीरी हुर्रियत नेता मोहम्मद अल्ताफ शाह (Hurriyat leader Mohammad Altaf Shah) की बेटी रुवा शाह (Ruwa Shah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने बीमार पिता के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता की मांग की है. शाह की बेटी रुवा शाह के अनुसार, अल्ताफ शाह वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं, वह बीमार हैं. रुवा शाह ने जेल अधिकारियों से अपने पिता को जेल आईसीयू के बजाय उचित अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया है. उनके मुताबिक पिता इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

रुवा ने अपने पत्र में लिखा है, 'मेरे पिता अल्ताफ अहमद शाह वर्तमान में नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. वह दो सप्ताह से अधिक समय से अस्वस्थ हैं. उन्होंने बार-बार जेल अधिकारियों से उन्हें अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया. इस पर उन्हें दीनदयाल अस्पताल जनकपुर ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाने के लिए रेफर किया, लेकिन इसके बजाए उन्हें तिहाड़ जेल वापस ले जाया गया.'

रुवा ने पत्र में लिखा कि जब परिवार के सदस्यों ने एनआईए की विशेष अदालत में उनके स्वास्थ्य के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि जेल अधिकारियों ने प्रीवेरीकेट रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. इसमें कहा गया था कि उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर है. उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट में निमोनिया, बेहद कम हीमोग्लोबिन और गुर्दे की खराबी का जिक्र नहीं किया. रुवा ने पूरे परिवार की ओर से लिखे पत्र में कहा है कि पिछले दो दिनों से शाह का कोई हाल पता नहीं चला है. उन्होंने मोदी से गुहार लगाई है.

पढ़ें- हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक की रिहाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.