हासन ( कर्नाटक) : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की पत्नी को नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है. उनके बेटे एच डी रेवन्ना ने इसकी पुष्टि की. पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना ने कहा कि आयकर विभाग पहले हमें नोटिस जारी करता था. अब, वह मेरी मां को नोटिस जारी कर रहा हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आकर देखना चाहिए कि हम किसान हैं और अपनी जमीन पर गन्ने की खेती करते हैं.
उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया. रेवन्ना ने कहा कि आईटी डिपार्टमेंट क्षेत्रीय परिवहन विभाग में करोड़ों रुपये कमाने और चुनाव लड़ने वालों को नोटिस जारी नहीं कर रहा है बल्कि कानूनी तौर से गन्ने की खेती करने वालों को परेशान कर रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि हासन के पास पुडुवलिप्पे में उनका फॉर्मलैंड है, जहां वह हर साल गन्ने की फसल करते हैं. उन्होंने आईटी विभाग के अधिकारियों को खेत पर आने का निमंत्रण दिया ताकि वे देख सकें कि उनकी जमीन पर कितना गन्ना उगाया जाता है? कितने एकड़ में खेती होती है.
एच डी रेवन्ना ने आरोप लगाया कि विभाग ने बिना पड़ताल के उनकी मां को नोटिस भेजा है. साथ ही उन्हें जमीन का ड्रोन से सर्वे कराने के निर्देश दिया है. अब वह नोटिस का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या हम कुछ चुरा रहे हैं? हमारा खेत वहां दशकों से है. हम कोई नई संपत्ति बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार किसी पार्टी को टारगेट करके ऐसा करने की कोशिश न करें. एक समय आएगा और हम इसका करारा जवाब देंगे. उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही तंज करते हुए सरकार से पूछा है कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) ने सैकड़ों करोड़ जमा किए हैं. उन्हें कौन नोटिस जारी करेगा?
चेनेम्मा को भेजे गए आयकर की नोटिस पर पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने कहा कि , उनका फैमिली बिजनेस खुली किताब की तरह है, इसलिए किसी को इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एच डी देवेगौड़ा ने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी पैसे पर जोर नहीं दिया, हम भी अपने राजनीतिक जीवन में पैसे को महत्व देने वाले नहीं हैं. आयकर विभाग ने कानूनी रूप से संपत्ति का ब्योरा मांगा है, इस बारे में नियम के हिसाब से डिटेल जानकारी दी जाएगी. कुमारास्वामी ने कहा कि मैंने अपने भाई रेवन्ना से भी यही बात कही है. इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है.
पढ़ें : कर्नाटक की भाजपा सरकार में ठेकेदारों से मांगा जा रहा है '40 प्रतिशत कमीशन' : कांग्रेस