ETV Bharat / bharat

दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने इशान किशन, ठोंकी सबसे तेज डबल सेंचुरी - undefined

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है. वन दुनिया में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 2:14 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 2:57 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है. इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की.

player to score a double century
दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

इसके बाद इशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए.

भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

दोहरा शतकों का इतिहास
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे पहली बार दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जमाया था. यह शतक उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. इसके बाद अब तक 12 साल में कुल 9 बार दोहरे शतक लगे हैं. इन सबमें खास बात यह कि वनडे क्रिकेट में लगे इन कुल दोहरे शतकों में आधे से ज्यादा दोहरे शतक भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा ही लगाए गए हैं. अकेले रोहित शर्मा ने ही तीन बार वनडे में डबल सेंचुरी जड़ी है. जबकि सचिन तेन्दुलकर, वीरेन्द्र सहवाग व इशान किशन ने एक एक दोहरे शतक लगाए हैं.

पहला दोहरा शतक 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए मुकाबले में सचिन ने 147 गेंद पर लगाया था. तब उन्होंने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक था.

दूसरा दोहरा शतक 8 दिसंबर 2011 को वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच के दौरान लगाया. सहवाग ने इस मैच में 149 गेंद पर 219 रन की पारी खेली थी.

तीसरा दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में लगाया. इस मैच में रोहित ने 158 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली थी.

चौथा दोहरा शतक 13 नवंबर 2014 को रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. इस दौरान रोहित ने 173 गेंदों पर 264 रन की विशाल पारी खेली थी. आज तक यह वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है.

पांचवां दोहरा शतक 24 फरवरी 2015 को क्रिस गेल ने केनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. इस मैच में गेल ने 147 गेंदों पर 215 रन ठोंक डाले थे.

छठां दोहरा शतक 21 मार्च 2015 को न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने विंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में लगाया था. इस दौरान गप्टिल ने 163 गेंदों पर शानदार 237 रनों की पारी खेली थी.

सातवां दोहरा शतक एक बार फिर से रोहित शर्मा के बल्ले से 13 दिसंबर 2017 को आया. जब रोहित ने तीसरी बार वनडे में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में 153 गेंद पर 208 रन की नाबाद पारी खेली थी.

आठवां दोहरा शतक 20 जुलाई 2018 को पाकिस्तान के फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए मैच में बनाया. 156 गेंदों पर जमां ने 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

नवां दोहरा शतक 10 दिसंबर 2022 को इशान किशन ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया. इन दौरान 131 गेंदों में 210 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए.


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इशान किशन ने वनडे मैचों में दोहरा शतक लगाते हुए एक शानदार उपलब्धि हासिल की है. वह दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की है. इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की.

player to score a double century
दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

इसके बाद इशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए.

भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं.

दोहरा शतकों का इतिहास
आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे पहली बार दोहरा शतक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जमाया था. यह शतक उन्होंने साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. इसके बाद अब तक 12 साल में कुल 9 बार दोहरे शतक लगे हैं. इन सबमें खास बात यह कि वनडे क्रिकेट में लगे इन कुल दोहरे शतकों में आधे से ज्यादा दोहरे शतक भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा ही लगाए गए हैं. अकेले रोहित शर्मा ने ही तीन बार वनडे में डबल सेंचुरी जड़ी है. जबकि सचिन तेन्दुलकर, वीरेन्द्र सहवाग व इशान किशन ने एक एक दोहरे शतक लगाए हैं.

पहला दोहरा शतक 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए मुकाबले में सचिन ने 147 गेंद पर लगाया था. तब उन्होंने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक था.

दूसरा दोहरा शतक 8 दिसंबर 2011 को वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच के दौरान लगाया. सहवाग ने इस मैच में 149 गेंद पर 219 रन की पारी खेली थी.

तीसरा दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में लगाया. इस मैच में रोहित ने 158 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली थी.

चौथा दोहरा शतक 13 नवंबर 2014 को रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. इस दौरान रोहित ने 173 गेंदों पर 264 रन की विशाल पारी खेली थी. आज तक यह वनडे क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर है.

पांचवां दोहरा शतक 24 फरवरी 2015 को क्रिस गेल ने केनबरा में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. इस मैच में गेल ने 147 गेंदों पर 215 रन ठोंक डाले थे.

छठां दोहरा शतक 21 मार्च 2015 को न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने विंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में लगाया था. इस दौरान गप्टिल ने 163 गेंदों पर शानदार 237 रनों की पारी खेली थी.

सातवां दोहरा शतक एक बार फिर से रोहित शर्मा के बल्ले से 13 दिसंबर 2017 को आया. जब रोहित ने तीसरी बार वनडे में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में 153 गेंद पर 208 रन की नाबाद पारी खेली थी.

आठवां दोहरा शतक 20 जुलाई 2018 को पाकिस्तान के फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए मैच में बनाया. 156 गेंदों पर जमां ने 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

नवां दोहरा शतक 10 दिसंबर 2022 को इशान किशन ने चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया. इन दौरान 131 गेंदों में 210 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए.


Last Updated : Dec 10, 2022, 2:57 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Ishan Kishan
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.