ETV Bharat / bharat

IAS and IPS Dispute in Haryana: हरियाणा में आईएएस और आईपीएस का विवाद आया सामने, जानिए पूरा मामला और राजस्थान का क्या है कनेक्शन? - Clash between IAS and IPS lobby in Haryana

IAS and IPS Dispute in Haryana हरियाणा में आईएएस और आईपीएस का विवाद सामने है. IPS आरके मीणा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. माणी का कहना है 'मैं राजस्थान की अनुसूचित जनजाति से हूं इसलिए मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है.' (Dispute between IPS and ACS home department in Haryana Clash between IAS and IPS lobby in Haryana)

Clash between IAS and IPS lobby in Haryana
हरियाणा में आईएएस और आईपीएस का विवाद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 1:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में काफी लंबे समय से आईएएस और आईपीएस लॉबी में टकराव की स्थिति बनी हुई है. भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद से ही आईएएस और आईपीएस लॉबी आमने सामने हैं. इन सबके बीच एक और विवाद आईएएस और आईपीएस का सामने आया है. यह विवाद सीधा हरियाणा के गृह विभाग से जुड़ा है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं...

गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद IPS आरके मीणा का आरोप: इस बार हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी और एसीएस गृह विभाग के बीच विवाद हो गया है. आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा (आरके मीणा) ने मुख्य सचिव संजीव कौशल पत्र लिखकर गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आईपीएस आरके मीणा ने पत्र की कॉपी राष्ट्रपति, नेशनल एसटी कमीशन और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भी भेजी है.

आईपीएस आरके मीणा की गुहार: आईपीएस आरके मीणा ने लिखा है 'एसीएस होम मुझे मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं और जानबूझकर अपमानित कर रहे हैं. क्योंकि मैं राजस्थान की अनुसूचित जनजाति से हूं. गृह सचिव अन्य अधिकारियों के साथ भी अत्याचार कर रहे हैं. 2 वर्ष से वेतन भी दूसरे पदों से ले रहा हूं. इसलिए मैं आपसे एसीएस होम टीवीएसएन प्रसाद पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने का अनुरोध करता हूं.'

आरके मीणा का क्या है आरोप: बता दें कि आईपीएस आरके मीणा को केंद्र सरकार ने डी- बार किया हुआ है. इसके बाद हरियाणा के गृह सचिव ने आरके मीणा को रिलीव कर दिया है. आईपीएस आरके मीणा ने पत्र में लिखा कि एसीएस होम के पास उन्हें डी-बार करने का आदेश केंद्र से 9 अक्टूबर को मिला. लेकिन, फिर भी उन्हें 18 को पद छोड़ने के आदेश मिला. इसके साथ ही मीणा ने पत्र में लिखा कि 19 अक्टूबर को उन्होंने एसीएस होम से व्यक्तिगत मुलाकात की और कहा उन्हें परेशान नहीं करें. बावजूद इसके अभी तक उनके रिलीव का आदेश रद्द नहीं किया है. मीणा ने कहा कि इससे पहले भी मुझे राज्यपाल के चौथे एडीसी के रूप में तैनात करके परेशान किया गया था. जबकि वहां 2 एडीसी पहले से तैनात थे और राजभवन हरियाणा में तीसरे, चौथे एडीसी के लिए कोई काम नहीं था.

ये भी पढ़ें: ACB Arrested IAS Jaiveer Arya: एक दिन के रिमांड पर हरियाणा के IAS जयवीर आर्य गिरफ्तार, रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने किया है गिरफ्तार

केंद्र सरकार ने आरके मीणा को 5 साल के लिए किया है डी-बार: गृह सचिव के आदेश के बाद अब आईपीएस आरके मीणा के पास कोई काम नहीं है. वहीं, एसीएस गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आरोपों को नकारते हुए कहा मैंने उनकी रिप्रजेंटेशन सरकार को भेज दी है. आरके मीणा 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आरके मीणा का केंद्र में बीपी आरएंडडी में एसपी के रूप में डेपुटेशन हुआ था, लेकिन प्रतिनियुक्ति पर नहीं जाने पर केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर को आरके मीणा को 5 वर्ष के लिए डी- बार कर दिया.

हरियाणा में आईएएस और आईपीएस लॉबी में टकराव: बता दें कि पहले भी हरियाणा में आईएएस और आईपीएस लॉबी में टकराव देखने को मिला है. जब एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारी विजय दहिया और आईएएस अधिकारी जयवीर सिंह आर्य के खिलाफ कार्रवाई की थी. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एक्शन को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से शिकायत भी की थी. वहीं, एसीबी के द्वारा दिनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के मामले में भी सरकार को जानकारी न देने की लेकर, इनके निलंबन की कार्रवाई भी नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें: IAS Vijay Dahiya Arrested: जानिए हरियाणा में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार में IAS अधिकारी विजय दहिया का क्या है महिला कनेक्शन?

चंडीगढ़: हरियाणा में काफी लंबे समय से आईएएस और आईपीएस लॉबी में टकराव की स्थिति बनी हुई है. भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद से ही आईएएस और आईपीएस लॉबी आमने सामने हैं. इन सबके बीच एक और विवाद आईएएस और आईपीएस का सामने आया है. यह विवाद सीधा हरियाणा के गृह विभाग से जुड़ा है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं...

गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद IPS आरके मीणा का आरोप: इस बार हरियाणा के एक आईपीएस अधिकारी और एसीएस गृह विभाग के बीच विवाद हो गया है. आईपीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा (आरके मीणा) ने मुख्य सचिव संजीव कौशल पत्र लिखकर गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आईपीएस आरके मीणा ने पत्र की कॉपी राष्ट्रपति, नेशनल एसटी कमीशन और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भी भेजी है.

आईपीएस आरके मीणा की गुहार: आईपीएस आरके मीणा ने लिखा है 'एसीएस होम मुझे मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं और जानबूझकर अपमानित कर रहे हैं. क्योंकि मैं राजस्थान की अनुसूचित जनजाति से हूं. गृह सचिव अन्य अधिकारियों के साथ भी अत्याचार कर रहे हैं. 2 वर्ष से वेतन भी दूसरे पदों से ले रहा हूं. इसलिए मैं आपसे एसीएस होम टीवीएसएन प्रसाद पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने का अनुरोध करता हूं.'

आरके मीणा का क्या है आरोप: बता दें कि आईपीएस आरके मीणा को केंद्र सरकार ने डी- बार किया हुआ है. इसके बाद हरियाणा के गृह सचिव ने आरके मीणा को रिलीव कर दिया है. आईपीएस आरके मीणा ने पत्र में लिखा कि एसीएस होम के पास उन्हें डी-बार करने का आदेश केंद्र से 9 अक्टूबर को मिला. लेकिन, फिर भी उन्हें 18 को पद छोड़ने के आदेश मिला. इसके साथ ही मीणा ने पत्र में लिखा कि 19 अक्टूबर को उन्होंने एसीएस होम से व्यक्तिगत मुलाकात की और कहा उन्हें परेशान नहीं करें. बावजूद इसके अभी तक उनके रिलीव का आदेश रद्द नहीं किया है. मीणा ने कहा कि इससे पहले भी मुझे राज्यपाल के चौथे एडीसी के रूप में तैनात करके परेशान किया गया था. जबकि वहां 2 एडीसी पहले से तैनात थे और राजभवन हरियाणा में तीसरे, चौथे एडीसी के लिए कोई काम नहीं था.

ये भी पढ़ें: ACB Arrested IAS Jaiveer Arya: एक दिन के रिमांड पर हरियाणा के IAS जयवीर आर्य गिरफ्तार, रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने किया है गिरफ्तार

केंद्र सरकार ने आरके मीणा को 5 साल के लिए किया है डी-बार: गृह सचिव के आदेश के बाद अब आईपीएस आरके मीणा के पास कोई काम नहीं है. वहीं, एसीएस गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आरोपों को नकारते हुए कहा मैंने उनकी रिप्रजेंटेशन सरकार को भेज दी है. आरके मीणा 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आरके मीणा का केंद्र में बीपी आरएंडडी में एसपी के रूप में डेपुटेशन हुआ था, लेकिन प्रतिनियुक्ति पर नहीं जाने पर केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर को आरके मीणा को 5 वर्ष के लिए डी- बार कर दिया.

हरियाणा में आईएएस और आईपीएस लॉबी में टकराव: बता दें कि पहले भी हरियाणा में आईएएस और आईपीएस लॉबी में टकराव देखने को मिला है. जब एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारी विजय दहिया और आईएएस अधिकारी जयवीर सिंह आर्य के खिलाफ कार्रवाई की थी. इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एक्शन को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से शिकायत भी की थी. वहीं, एसीबी के द्वारा दिनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के मामले में भी सरकार को जानकारी न देने की लेकर, इनके निलंबन की कार्रवाई भी नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें: IAS Vijay Dahiya Arrested: जानिए हरियाणा में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार में IAS अधिकारी विजय दहिया का क्या है महिला कनेक्शन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.