ETV Bharat / bharat

IPL Eliminator: आज KKR और RCB के लिए 'करो या मरो', हारने वाली टीम होगी बाहर - आईपीएल 2021

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL 2021 Eliminator  IPL Preview  IPL Match 2021  RCB vs KKR  Sports News in Hindi  खेल समाचार  आईपीएल 2021  Eliminator Match
IPL 2021 Eliminator
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 2:50 PM IST

हैदराबाद: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करेगी. ऐसे में विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होनी है.

कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम साल 2015 और 2020 में भी प्लेआफ में पहुंची थी. ऐसे में अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे. वहीं मोर्गन के सामने केकेआर की खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है. टीम ने साल 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुआई में दो बार खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की फाइनल टीम का एलान

आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है. उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है. आरसीबी की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. वह 14 मैचों में 18 जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही.

वहीं, केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. मोर्गन की टीम ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 86 रन की बड़ी जीत से प्लेआफ में जगह पक्की की और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें: 'गायकवाड़ के 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने की इच्छा ने मुझे भरोसा दिया'

आरसीबी में कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडीक्कल के रूप में दमदार बल्लेबाज हैं. श्रीकर भरत का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. भरत ने आरसीबी के पिछले मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए और आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाया.

गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सनसनी खेज प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 30 विकेट लिए, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है. मुहम्मद सिराज और जार्ज गार्टन प्रभावशाली रहे हैं. जबकि युजवेंद्रा सिंह चहल ने 16 विकेट लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: T-20 World Cup: बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए पांच दिन का समय बचा

केकेआर की तरफ से भी गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है. लाकी फग्र्यूसन और शिवम मावी सही समय में फार्म में लौटे, जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन प्रभावशाली रहे हैं.

बल्लेबाजी में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में देखना होगा कि वे शारजाह की धीमी पिच पर पटेल और चहल का कैसे सामना करते हैं. कप्तान मोर्गन की खराब फार्म टीम के लिए चिंता का विषय है.

टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स.

कोलकाता नाइट राइडर्स:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

हैदराबाद: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करेगी. ऐसे में विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होनी है.

कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी. इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम साल 2015 और 2020 में भी प्लेआफ में पहुंची थी. ऐसे में अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे. वहीं मोर्गन के सामने केकेआर की खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है. टीम ने साल 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुआई में दो बार खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की फाइनल टीम का एलान

आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है. उसने दोनों टीमों के बीच खेले गए 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है. आरसीबी की टीम हालांकि अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्के से जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. वह 14 मैचों में 18 जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही.

वहीं, केकेआर ने दूसरी तरफ पहले चरण के लचर प्रदर्शन के बाद यूएई चरण में सात में से पांच मैच जीते और 14 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. मोर्गन की टीम ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 86 रन की बड़ी जीत से प्लेआफ में जगह पक्की की और वह आगे भी अपनी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें: 'गायकवाड़ के 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने की इच्छा ने मुझे भरोसा दिया'

आरसीबी में कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडीक्कल के रूप में दमदार बल्लेबाज हैं. श्रीकर भरत का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. भरत ने आरसीबी के पिछले मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए और आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाया.

गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने सनसनी खेज प्रदर्शन किया है. उन्होंने 14 मैचों में 30 विकेट लिए, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है. मुहम्मद सिराज और जार्ज गार्टन प्रभावशाली रहे हैं. जबकि युजवेंद्रा सिंह चहल ने 16 विकेट लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: T-20 World Cup: बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए पांच दिन का समय बचा

केकेआर की तरफ से भी गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभाई है. लाकी फग्र्यूसन और शिवम मावी सही समय में फार्म में लौटे, जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और शाकिब अल हसन प्रभावशाली रहे हैं.

बल्लेबाजी में शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में देखना होगा कि वे शारजाह की धीमी पिच पर पटेल और चहल का कैसे सामना करते हैं. कप्तान मोर्गन की खराब फार्म टीम के लिए चिंता का विषय है.

टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप और एबी डिविलियर्स.

कोलकाता नाइट राइडर्स:

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.