ETV Bharat / bharat

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को वाहनों पर तिरंगा लगाकर निकलने की दी सलाह - Ukraine Russia crisis

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र पड़ोसी देशों की सीमाओं पर पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए भारत सरकार ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें भारतीयों को अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर निकलने की सलाह दी गई है.

Indian students stranded in Ukraine
यूक्रेन में फंसे छात्रों को सलाह
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर निकलने की सलाह दी है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यूक्रेन के हालात पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों के मंत्रियों और प्रमुखों से बात की है. अगर भारतीय बसों, कारों या दोपहिया वाहनों पर यात्रा करते हैं, तो दूसरे देश में जाने के लिए यूक्रेन की सीमा पर पहुंचते हैं तो भारत सरकार ने सुनिश्चित किया है कि उन्हें बिना किसी समस्या के प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि जो भारतीय यूक्रेन की सीमा पार कर रोमानिया में पहुंच रहे हैं, भारत सरकार ने उन्हें मुफ्त में लाने के उपाय किए हैं. रेड्डी ने बताया कि सरकार ने छात्रों को भारतीय ध्वज तिरंगा अपने साथ लेकर जाने के लिए कहा है क्योंकि रूस ने भारतीय छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का वचन दिया है.उन्होंने कहा, 'हमने बाइक, कारों और बसों में यात्रा कर रहे छात्रों से कहा है कि वे वाहनों पर भारतीय ध्वज प्रमुखता से लगाएं. जो लोग तिरंगे की तस्वीरें नहीं ले रहे हैं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से झंडे भेजे गए हैं. रूस ने वादा किया है कि वह भारतीय छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. हमने उनसे भारतीय झंडे लेकर यूक्रेन की सीमा पर पहुंचने को कहा है.'

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि 219 भारतीय नागरिकों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हुई है. बता दें, यूक्रेन-रूस संकट के बीच, कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सरकारी अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी सीमा चौकियों पर न जाने की सलाह दी है.भारतीय नागरिकों को शनिवार को एक परामर्श में, दूतावास ने जोर देकर कहा कि विभिन्न सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है और वे अपने नागरिकों की समन्वित निकासी के लिए पड़ोसी देशों में भारतीय दूतावासों के साथ लगातार काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में निकासी में देरी को लेकर रोष

नई दिल्ली : भारत सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षा के मद्देनजर अपने वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर निकलने की सलाह दी है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी. यूक्रेन के हालात पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों के मंत्रियों और प्रमुखों से बात की है. अगर भारतीय बसों, कारों या दोपहिया वाहनों पर यात्रा करते हैं, तो दूसरे देश में जाने के लिए यूक्रेन की सीमा पर पहुंचते हैं तो भारत सरकार ने सुनिश्चित किया है कि उन्हें बिना किसी समस्या के प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

उन्होंने कहा कि जो भारतीय यूक्रेन की सीमा पार कर रोमानिया में पहुंच रहे हैं, भारत सरकार ने उन्हें मुफ्त में लाने के उपाय किए हैं. रेड्डी ने बताया कि सरकार ने छात्रों को भारतीय ध्वज तिरंगा अपने साथ लेकर जाने के लिए कहा है क्योंकि रूस ने भारतीय छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का वचन दिया है.उन्होंने कहा, 'हमने बाइक, कारों और बसों में यात्रा कर रहे छात्रों से कहा है कि वे वाहनों पर भारतीय ध्वज प्रमुखता से लगाएं. जो लोग तिरंगे की तस्वीरें नहीं ले रहे हैं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से झंडे भेजे गए हैं. रूस ने वादा किया है कि वह भारतीय छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. हमने उनसे भारतीय झंडे लेकर यूक्रेन की सीमा पर पहुंचने को कहा है.'

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि 219 भारतीय नागरिकों के साथ मुंबई के लिए पहली उड़ान रोमानिया से रवाना हुई है. बता दें, यूक्रेन-रूस संकट के बीच, कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सरकारी अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना किसी भी सीमा चौकियों पर न जाने की सलाह दी है.भारतीय नागरिकों को शनिवार को एक परामर्श में, दूतावास ने जोर देकर कहा कि विभिन्न सीमा चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है और वे अपने नागरिकों की समन्वित निकासी के लिए पड़ोसी देशों में भारतीय दूतावासों के साथ लगातार काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों में निकासी में देरी को लेकर रोष

Last Updated : Feb 26, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.