ETV Bharat / bharat

भारतीय रेलवे में गार्ड का पदनाम बदला, अब कहलाएंगे 'ट्रेन मैनेजर', जानिए नई पोस्ट - 2004 से गार्ड का पदनाम बदलने की मांग

रेल मंत्रालय ने बड़ा बदलाव किया है. ट्रेन गार्ड के पदनाम को रिवाइज (railway guard designation revision) किया गया है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

rail minister ashwini vaishnaw
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:11 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 2:37 PM IST

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने बड़ा फैसला लिया है. असिस्टेंट गार्ड को अब 'असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर' के नाम से जाना जाएगा. गुड्स गार्ड यानी मालगाड़ी में चलने वाले गार्ड को अब गुड्स ट्रेन मैनेजर का दर्जा दिया गया है.

सीनियर गुड्स गार्ड यानी मालगाड़ी में चलने वाले वरिष्ठ गार्ड नए आदेश के बाद सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे. रेल मंत्रालय के तहत आने वाले रेलवे बोर्ड ने सीनियर पैसेंजर गार्ड का नाम बदलकर सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर करने का फैसला लिया है. भारतीय रेल ने मेल और एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों के गार्ड का नाम भी बदल दिया है. अब मेल एक्सप्रेस गार्ड को मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर का दर्जा दिया गया है.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पद के नाम में बदलाव का वेतनमान पर कोई असर नहीं होगा. इस बारे में रेलवे बोर्ड (railway board) की तरफ से सभी रेलवे के जनरल मैनेजर्स को पत्र जारी क‍िया गया है. रेलवे कर्मचारी यून‍ियन की तरफ से प‍िछले काफी समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी.

भारतीय रेलवे में गार्ड का पदनाम बदला
भारतीय रेलवे में गार्ड का पदनाम बदला

ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि पदनाम काम के मुताबिक नहीं थे. इसलिए बदलने की मांग की गई थी. आदेश जारी होने के बाद सभी रेलकर्मी खुश हैं. हालांकि राजेश गुप्ता के मुताबिक, रेलवे में सहायक गार्ड नामक कोई पद नहीं है. इसलिए इसे विलोपित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूलेगा रेलवे, लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी

रेलवे बोर्ड (railway board) के फैसले से कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है. साल 2004 से गार्ड का पदनाम (railway guard designation revision) बदलने की मांग की जा रही थी. इसके पीछे तर्क द‍िया जा रहा था क‍ि गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना नहीं है.

नई दिल्ली : रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने बड़ा फैसला लिया है. असिस्टेंट गार्ड को अब 'असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर' के नाम से जाना जाएगा. गुड्स गार्ड यानी मालगाड़ी में चलने वाले गार्ड को अब गुड्स ट्रेन मैनेजर का दर्जा दिया गया है.

सीनियर गुड्स गार्ड यानी मालगाड़ी में चलने वाले वरिष्ठ गार्ड नए आदेश के बाद सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर के नाम से जाने जाएंगे. रेल मंत्रालय के तहत आने वाले रेलवे बोर्ड ने सीनियर पैसेंजर गार्ड का नाम बदलकर सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर करने का फैसला लिया है. भारतीय रेल ने मेल और एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनों के गार्ड का नाम भी बदल दिया है. अब मेल एक्सप्रेस गार्ड को मेल एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर का दर्जा दिया गया है.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पद के नाम में बदलाव का वेतनमान पर कोई असर नहीं होगा. इस बारे में रेलवे बोर्ड (railway board) की तरफ से सभी रेलवे के जनरल मैनेजर्स को पत्र जारी क‍िया गया है. रेलवे कर्मचारी यून‍ियन की तरफ से प‍िछले काफी समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी.

भारतीय रेलवे में गार्ड का पदनाम बदला
भारतीय रेलवे में गार्ड का पदनाम बदला

ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि पदनाम काम के मुताबिक नहीं थे. इसलिए बदलने की मांग की गई थी. आदेश जारी होने के बाद सभी रेलकर्मी खुश हैं. हालांकि राजेश गुप्ता के मुताबिक, रेलवे में सहायक गार्ड नामक कोई पद नहीं है. इसलिए इसे विलोपित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशन डेवलपमेंट फीस वसूलेगा रेलवे, लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी

रेलवे बोर्ड (railway board) के फैसले से कर्मचारियों की सालों पुरानी मांग पूरी हुई है. साल 2004 से गार्ड का पदनाम (railway guard designation revision) बदलने की मांग की जा रही थी. इसके पीछे तर्क द‍िया जा रहा था क‍ि गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना नहीं है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.