ETV Bharat / bharat

Ind vs Eng 1st Test: बारिश के कारण खेल रुका, भारत के चार विकेट पर 132 रन

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 4:42 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. भारत ने तब अपनी पहली पार में चार विकेट पर 132 रन बनाए थे.

India vs England test match  test match  टेस्ट सीरीज  भारत और इंग्लैंड  क्रिकेट समाचार  खेल समाचार  Ind vs Eng 1st Test
Ind vs Eng 1st Test

नाटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. भारत ने तब अपनी पहली पार में चार विकेट पर 132 रन बनाए थे.

जब खेल रोका गया तब केएल राहुल 58 और ऋषभ पंत 13 रन पर खेल रहे थे. तीसरे दिन केवल 11 गेंद डाली जा सकी, जिसके बाद बारिश आ गई और पिच को कवर से ढक दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहना छोटी बात नहीं, लेकिन पदक चूकने का मलाल'

इस बीच पंत का जेम्स एंडरसन पर लगाया गया कवर ड्राइव दर्शनीय था. भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 183 रन के जवाब में चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: बजरंग को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार, अब कांस्य की आस

गुरुवार को भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था. लेकिन उसने 15 रन और 35 गेंदों के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (16 गेंदों पर चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) जैसे मंझे हुए बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. एंडरसन ने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदों पर आउट किया, जबकि रहाणे रन आउट हुए थे.

नाटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. भारत ने तब अपनी पहली पार में चार विकेट पर 132 रन बनाए थे.

जब खेल रोका गया तब केएल राहुल 58 और ऋषभ पंत 13 रन पर खेल रहे थे. तीसरे दिन केवल 11 गेंद डाली जा सकी, जिसके बाद बारिश आ गई और पिच को कवर से ढक दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहना छोटी बात नहीं, लेकिन पदक चूकने का मलाल'

इस बीच पंत का जेम्स एंडरसन पर लगाया गया कवर ड्राइव दर्शनीय था. भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के 183 रन के जवाब में चार विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया था.

यह भी पढ़ें: बजरंग को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार, अब कांस्य की आस

गुरुवार को भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था. लेकिन उसने 15 रन और 35 गेंदों के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (16 गेंदों पर चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) जैसे मंझे हुए बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. एंडरसन ने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदों पर आउट किया, जबकि रहाणे रन आउट हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.