नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैन तेहान (Dan Tehan) ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement- FTA) संबंधी वार्ता को रफ्तार देने के लिए 21 दिसंबर को बातचीत की. इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है.
वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों के मुख्य वार्ताकारों के बीच विभिन्न दौर की वार्ता में हुई प्रगति की मंत्रियों ने सराहना की. अंतरिम समझौता करने के लिए आगे की राह पर भी दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. दोनों पक्षों ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (CECA) का मार्ग प्रशस्त करने के लिए वार्ता की गति को तेज करें.
यह भी पढ़ें- भारत इस साल 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करेगा : गोयल
भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते को 2022 के अंत तक अंतिम रूप देने पर सहमत हुए हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) करार दिया गया है. दोनों देश इस साल के अंत तक अंतरिम व्यापार समझौता (india australia bilateral trade talks) करने पर भी सहमत हुए हैं.
(पीटीआई-भाषा)