ETV Bharat / bharat

मुरादाबाद में हिंदू युवक संग खरीदारी करने गई मुस्लिम महिला से अभद्रता, दुकानदार बोले-मुस्लिम लड़के मर गए हैं क्या - मुरादाबाद का वायरल वीडियो

मुरादाबाद में हिंदू युवक संग खरीदारी करने गई मुस्लिम महिला से दुकानदारों ने जमकर अभद्रता की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 23, 2023, 12:07 PM IST

मुरादाबाद: जिले के थाना भोजपुर के बाजार में उस समय हंगामा हो गया जब एक मुस्लिम महिला एक हिन्दू युवक के साथ बाजार में खरीदारी करने पहुंच गई. दुकानदारों ने दोनो को रोक लिया और मुस्लिम महिला और हिन्दू युवक पर प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर मारपीट की. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दुकानदार महिला से यह कहते हुए दिखाई दे रहे कि तुम एक मुस्लिम होकर हिन्दू युवक के साथ क्यों आयी हो, क्या मुस्लिम युवक नही है यहां पर. मुस्लिम महिला ने थाने में तहरीर देकर तीन दुकानदारो के खिलाफ शिकायत की. एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक युवक की गिरफ्तारी की जा चुकी है, बाकी दो युवकों की तलाश जारी है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.
भोजपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली के मुस्लिम महिला ने बताया कि रविवार की दोपहर अपने गांव से बाजार खरीदारी करने गईं थी. खरीदारी कर लौटते समय गांव में पड़ोस का रहने वाला युवक जयविंद मिल गया. जयविंद के साथ जब वह बाइक पर बैठकर गांव जाने लगे तभी बाजार के कुछ दुकानदार हमारे पास आ गए और गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी.

दुकानदारों का कहना था कि तुम एक मुस्लिम महिला हो तो हिन्दू युवक के साथ क्यों बाजार आयी हो, मुस्लिम युवक मर गए है क्या. मरने के बाद तुमको कब्र में जाना है कौन है यह तेरा. इस पर मुस्लिम महिला ने कहा कि यह मेरे पड़ोस में रहता है और उससे मेरा कोई रिश्ता नही है. दुकानदारो ने जयविंद के कपड़े फाड़ दिए और दोनो की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

मुस्लिम महिला की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में आरोपी युवक शाने आलम, जाने आलम व हाफिज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया कि ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया था. इसमे एक ही गांव की मुस्लिम महिला और युवक बाजार आए थे, उनके साथ कुछ दुकानदारों ने बदसलूकी व मारपीट की. वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का आरोप, बेटी की सोशल मीडिया की करोड़ों की कमाई जाती थी समर सिंह और संजय सिंह के खाते में

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.