ओवल: एक बाद फिर लंदन में भारत और इंग्लैंड टीमें आमने-सामने होंगी. दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, अब मैदान ओवल है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत और इंग्लैंड सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं और यह मैच हर हालत में जीतना चाहेंगे. टॉस की बात करें तो अभी तक टॉस जीतने वाला कप्तान इस सीरीज में मैच नहीं जीता है.
यह भी पढ़ें: तालिबान का खौफ! जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रही अफगान की महिला फुटबॉल टीम
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और अंतिम दिन यह मैच भारत 151 रनों से जीतने में कामयाब हुआ.
वहीं हेडिंग्ले पर विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मात्र 78 रनों पर भारतीय टीम सिमट गई थी. इसके कारण इंग्लैंड यह मैच एक पारी और 76 रनों से जीत गई.
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स के बारे में सोचें, लीड्स को भूल जाएं : शास्त्री
दोनों टीमें की बात करें तो 2 बदलाव दोनों ही टीमों ने किए हैं. इंग्लैंड में क्रिस वोक्स ने सैम करन की जगह वापसी की है. विकेटकीपर जॉस बटलर की जगह इंगलैंड ने ओली पोप को शामिल किया है.
भारत ने मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया है. इसके अलावा इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया है.