ETV Bharat / bharat

कोरोना और अन्य सांस संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि, स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे समीक्षा बैठक - स्वास्थ्य मंत्री ने कल करेंगे समीक्षा बैठक

भारत में जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया. इससे पहले, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक यात्री को सिंगापुर में जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित पाया गया था. , COVID 19 sub strain, COVID 19 sub strain JN1 detected, Increase in cases of corona, corona and other respiratory diseases

Increase in cases of corona
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की फाइल फोटो
author img

By PTI

Published : Dec 19, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:09 AM IST

नयी दिल्ली : कुछ राज्यों में कोविड-19 सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की कल समीक्षा करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अतिरिक्त मुख्य प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक करेंगे.

सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि और देश में कोरोना वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप (वैरिएंट) के पहले मामले का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा.

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कुछ राज्यों में हाल में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और कोविड-19 सहित गंभीर श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वह चिकित्सकीय ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर, दवाओं, डायग्नोस्टिक्स समेत अन्य इंतजाम और निगरानी उपायों की स्थिति का भी जायजा लेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला सामने आने के मद्देनजर निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा. पत्र में राज्यों से कहा गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड​​-19 के लिए साझा की गई संशोधित निगरानी रणनीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें.

केरल में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने किया खंडन : केरल में सोमवार को कोविड-19 के 111 नए मामले आने के बाद कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,634 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में अकेले 111 मामले केरल के हैं. जानकारी के मुताबिक, केरल में सोमवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई. हालांकि केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में सोमवार को कोरोना की वजह से कोई मौत नहीं हुई है.

भारत में कोविड के 260 नए मामले सामने आए : भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए. जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,828 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,317 हो गयी है. जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,05,076) है. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,931 हो गयी है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं.

ये भी पढ़ें

नयी दिल्ली : कुछ राज्यों में कोविड-19 सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की कल समीक्षा करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मांडविया सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अतिरिक्त मुख्य प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक करेंगे.

सरकार ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि और देश में कोरोना वायरस के नए जेएन.1 स्वरूप (वैरिएंट) के पहले मामले का पता चलने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा.

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कुछ राज्यों में हाल में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और कोविड-19 सहित गंभीर श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वह चिकित्सकीय ऑक्सीजन, अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर, दवाओं, डायग्नोस्टिक्स समेत अन्य इंतजाम और निगरानी उपायों की स्थिति का भी जायजा लेंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 स्वरूप का पहला मामला सामने आने के मद्देनजर निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा. पत्र में राज्यों से कहा गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड​​-19 के लिए साझा की गई संशोधित निगरानी रणनीति को लेकर विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करें.

केरल में कोविड-19 के 111 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने किया खंडन : केरल में सोमवार को कोविड-19 के 111 नए मामले आने के बाद कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,634 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में अकेले 111 मामले केरल के हैं. जानकारी के मुताबिक, केरल में सोमवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई. हालांकि केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में सोमवार को कोरोना की वजह से कोई मौत नहीं हुई है.

भारत में कोविड के 260 नए मामले सामने आए : भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए. जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,828 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,317 हो गयी है. जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,05,076) है. आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,931 हो गयी है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 19, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.