ETV Bharat / bharat

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, गोल्ड के वैल्यूएशन के लिए लखनऊ से पहुंचे कारोबारी - समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता

सपा के कद्दावर नेता आजम खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके ठिकानों पर सुबह से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 4:19 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. इनकम टैक्स विभाग की एक दर्जन टीम ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर में छापेमारी की है. इसके साथ ही सीतापुर के रिजेंसी पब्लिक स्कूल में भी इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. सीतापुर के जाने माने स्कूलों में रिजेंसी पब्लिक स्कूल माना जाता है.

इनकम टैक्स की छापेमारी
इनकम टैक्स की छापेमारी




दरअसल, स्थानीय पुलिस, सीबीआई और ईडी के अलावा इनकम टैक्स विभाग भी आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम की जांच कर रही है. इनकम टैक्स को विधानसभा चुनाव में आजम खान और अब्दुल्ला द्वारा दिए गए हलफनामे में गड़बड़ी दिखी थी, जिसके बाद नोटिस जारी की गई थी. इसके अलावा इनकम टैक्स को आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट में भी कई खामियां मिली थीं, जिसके बाद बुधवार को छापेमारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. साथ ही आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. एसएसबी सुरक्षा बलों ने आजम खान के आवास को घेरा हुआ है. आपको बता दें कि आजम खान पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ऐसे ही एक मामला ईडी का भी चल रहा था. बताया जा रहा है कि आजम खान के आवास पर बुधवार सुबह 7:00 बजे इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. आजम खान से पूछताछ चल रही है.

देखें पूरी खबर

सीतापुर के रिजेंसी पब्लिक स्कूल में IT का छापा : सीतापुर के रिजेंसी पब्लिक स्कूल में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि एम एफ जैदी रिजेंसी स्कूल के प्रबंधक हैं और इनका बेटा अहमद जैदी भी स्कूल का संचालन करता है. एमएफ जैदी आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के मेंबर बताये जा रहे हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र स्टेशन रोड पर स्कूल की मेन ब्रांच है.

लखनऊ से पहुंची गोल्ड वैल्यूएशन के लिए टीम : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास, जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिजॉर्ट, चमरोआ से समाजवादी पार्टी के विधायक व आजम खान के बेहद करीबी के आवास, उनके फार्म हाउस, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने बुधवार सुबह 7:00 बजे एक साथ छापेमारी की है. हालांकि अभी टीम की कार्रवाई जारी है. टीम आजम खान के आवास के अंदर ही मौजूद है. बाहर एसएसबी के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. एसएसबी सुरक्षा कर्मियों में महिला सुरक्षा कर्मी भी हैं, जो आजम खान के आवास के अंदर है. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से दो सुनार आए हैं. बताया जा रहा है कि गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए ईडी की टीम ने लखनऊ से बुलाया है. गोल्ड के स्पेशलिस्ट कन्हैया लाल ने बताया कि 'अन्दर इनकम टैक्स की टीम है और हमें गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया है. मैं सुनार हूं और मुझे लखनऊ से बुलाया है. बहरहाल, आजम खान सहित उनके कई करीबियों पर एक साथ रेड की कार्रवाई जारी है. अब यह कार्रवाई कब तक पूरी हो पाएगी यह अभी कुछ भी कहना मुश्किल

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मोहम्मद आजम खां साहब सच की आवाज हैं. उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है. शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया. मोहम्मद आजम खां साहब सदैव फिरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं. आज पूरी समाजवादी पार्टी उनकी आवाज के साथ खड़ी है. भाजपा सरकार केन्द्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा सरकार का आचरण संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. भाजपा सरकार विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ लगातार बदले की भावना से काम कर रही है. इससे पहले भी भाजपा ने मोहम्मद आजम खां साहब की ईमानदार छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए थे, उन्हें कोर्ट से राहत मिली.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी एकजुटता और इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. घोसी विधानसभा उपचुनाव की करारी हार से पूरी भाजपा और बौखला गई है. सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ते जाएंगे. सरकार तानाशाही और केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करे. भाजपाई याद रखें तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी, तानाशाही आचरण वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी.

यह भी पढ़ें : रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी में श्रमदान के लिये आजम खान ने की भावुक अपील, कही ये बात

यह भी पढ़ें : फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ जारी रहेगा ट्रायल, अंतिम फैसला सुनाने पर रोक

देखें पूरी खबर

लखनऊ : बुधवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. इनकम टैक्स विभाग की एक दर्जन टीम ने रामपुर, लखनऊ, सहारनपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर में छापेमारी की है. इसके साथ ही सीतापुर के रिजेंसी पब्लिक स्कूल में भी इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. सीतापुर के जाने माने स्कूलों में रिजेंसी पब्लिक स्कूल माना जाता है.

इनकम टैक्स की छापेमारी
इनकम टैक्स की छापेमारी




दरअसल, स्थानीय पुलिस, सीबीआई और ईडी के अलावा इनकम टैक्स विभाग भी आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम की जांच कर रही है. इनकम टैक्स को विधानसभा चुनाव में आजम खान और अब्दुल्ला द्वारा दिए गए हलफनामे में गड़बड़ी दिखी थी, जिसके बाद नोटिस जारी की गई थी. इसके अलावा इनकम टैक्स को आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट में भी कई खामियां मिली थीं, जिसके बाद बुधवार को छापेमारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. साथ ही आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है. एसएसबी सुरक्षा बलों ने आजम खान के आवास को घेरा हुआ है. आपको बता दें कि आजम खान पर 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ऐसे ही एक मामला ईडी का भी चल रहा था. बताया जा रहा है कि आजम खान के आवास पर बुधवार सुबह 7:00 बजे इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. आजम खान से पूछताछ चल रही है.

देखें पूरी खबर

सीतापुर के रिजेंसी पब्लिक स्कूल में IT का छापा : सीतापुर के रिजेंसी पब्लिक स्कूल में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि एम एफ जैदी रिजेंसी स्कूल के प्रबंधक हैं और इनका बेटा अहमद जैदी भी स्कूल का संचालन करता है. एमएफ जैदी आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के मेंबर बताये जा रहे हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र स्टेशन रोड पर स्कूल की मेन ब्रांच है.

लखनऊ से पहुंची गोल्ड वैल्यूएशन के लिए टीम : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के आवास, जौहर यूनिवर्सिटी, हमसफर रिजॉर्ट, चमरोआ से समाजवादी पार्टी के विधायक व आजम खान के बेहद करीबी के आवास, उनके फार्म हाउस, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने बुधवार सुबह 7:00 बजे एक साथ छापेमारी की है. हालांकि अभी टीम की कार्रवाई जारी है. टीम आजम खान के आवास के अंदर ही मौजूद है. बाहर एसएसबी के सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. एसएसबी सुरक्षा कर्मियों में महिला सुरक्षा कर्मी भी हैं, जो आजम खान के आवास के अंदर है. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से दो सुनार आए हैं. बताया जा रहा है कि गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए ईडी की टीम ने लखनऊ से बुलाया है. गोल्ड के स्पेशलिस्ट कन्हैया लाल ने बताया कि 'अन्दर इनकम टैक्स की टीम है और हमें गोल्ड की वैल्यूएशन के लिए बुलाया है. मैं सुनार हूं और मुझे लखनऊ से बुलाया है. बहरहाल, आजम खान सहित उनके कई करीबियों पर एक साथ रेड की कार्रवाई जारी है. अब यह कार्रवाई कब तक पूरी हो पाएगी यह अभी कुछ भी कहना मुश्किल

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मोहम्मद आजम खां साहब सच की आवाज हैं. उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी है. शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया. मोहम्मद आजम खां साहब सदैव फिरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं. आज पूरी समाजवादी पार्टी उनकी आवाज के साथ खड़ी है. भाजपा सरकार केन्द्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा सरकार का आचरण संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. भाजपा सरकार विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ लगातार बदले की भावना से काम कर रही है. इससे पहले भी भाजपा ने मोहम्मद आजम खां साहब की ईमानदार छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जी मुकदमे लगाए थे, उन्हें कोर्ट से राहत मिली.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्षी एकजुटता और इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. घोसी विधानसभा उपचुनाव की करारी हार से पूरी भाजपा और बौखला गई है. सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ते जाएंगे. सरकार तानाशाही और केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करे. भाजपाई याद रखें तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी, तानाशाही आचरण वाली भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी.

यह भी पढ़ें : रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी में श्रमदान के लिये आजम खान ने की भावुक अपील, कही ये बात

यह भी पढ़ें : फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ जारी रहेगा ट्रायल, अंतिम फैसला सुनाने पर रोक

Last Updated : Sep 13, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.