लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा की एक अदालत में एक अर्जी दायर कर दावा किया गया है कि ठाकुर कटरा केशव मंदिर की मूर्तियां आगरा में जामा मस्जिद के नीचे दबी हैं.
जिला सरकारी वकील संजय गौर ने बताया कि वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ज्योति सिंह की अदालत में दायर की गयी अपनी याचिका में वकील शैलेंद्र सिंह ने आगरा की जामा मस्जिद या जहांनारा मस्जिद की रेडियोलॉजिकल जांच की मांग की.
शैलेंद्र सिंह इस मामले में लखनऊ के पांच याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
पढ़ें - हरिद्वार कुंभ का तीसरा दिन, 13 अखाड़ों के संतों ने किया शाही स्नान
गौर ने बताया कि वकील ने यह मांग करते हुए दावा किया कि मथुरा के कटरा केशव देव मंदिर की मूर्तियां मस्जिद के नीचे दफन हैं.