आगरा: ताजनगरी में एक पति ने बेटे की चाहत में पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी तीन बेटियां पैदा होने से पत्नी से नाराज था. सोमवार देर रात आरोपी ने झगड़े में पत्नी का गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया.
थाना सदर बाजार स्थित सौदागर लाइन इलाके में सोमवार देर रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी लगातार बेटियां होने से नाराज था. उसे बेटे की चाहत थी. पुलिस के अनुसार, आरोपी भवानी सिंह की शादी वर्ष 2015 में अलीगढ़ के गांव रायपुर-मनिपुर निवासी अमलेश से हुई थी. भवानी सिंह क्षेत्र में ही चाय की दुकान चलाता था. मृतका के भाई हरेन्द्र ने बताया कि बहन अमलेश के तीन बेटियां हुई थीं. इसमें सबसे बड़ी 7 वर्षीय हार्दिका और तीन वर्ष की काव्यांशी है. तीसरी बेटी की मौत हो चुकी है. लगातार बेटी पैदा होने के कारण भवानी सिंह बहन अमलेश से मारपीट और गाली-गलौच करते था. इसके चलते एक बार वह बहन को अपने साथ ले गया था. लेकिन, भवानी सिंह ससुरालीजनों के हाथ-पैर जोड़कर अमलेश को वापस ले गया.
सोमवार देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े में ही भवानी सिंह ने अमलेश का गला दबा दिया. अमलेश की मौके पर ही मौत हो गई. पड़ोसियों ने घर से आ रही चीख-पुकार शांत होने पर जब वहां जाकर देखा तो अमलेश फर्श पर पड़ी थी. पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस की सूचना पर अमलेश के परिजन भी आगरा आ गए.
इस मामले में एसीपी सदर बाजार अर्चना सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल पुलिस फ़ोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर मृतका का पति भवानी सिंह भी मौजूद था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. अमलेश को गला घोटकर मौत के घाट उतारा गया है. मौके पर मौजूद लोगों की गवाही और मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपी पति भवानी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: पत्नी का रौद्र रूप देखकर पति ने की आत्महत्या, सालभर पहले ही हुई थी शादी