ETV Bharat / bharat

Gyanvapi ASI Survey : दो दिनों की रुकावट के बाद आज से फिर शुरू हुई सर्वे की कार्रवाई

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे (Gyanvapi ASI Survey) चल रहा है. कोर्ट ने सर्वे की समय समय सीमा चार सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. टीम को 6 अक्टूबर को रिपोर्ट पेश करनी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 3:04 PM IST

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में 2 दिन बाद शनिवार को फिर से एएसआई सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई. शुक्रवार को वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से सर्वे के लिए 8 सप्ताह की जगह चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया. इसके लिखित आदेश न होने पर मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. टीम को अंदर नहीं जाने दिया था. इससे शुक्रवार को सर्वे नहीं हो पाया था. गुरुवार की दोपहर बाद से ही सर्वे का काम रुका हुआ था.

छह अक्टूबर को सौंपी जानी है रिपोर्ट : मुस्लिम पक्ष का कहना था कि 2 सितंबर को ही कोर्ट के आदेश के मुताबिक कार्रवाई का समय पूर्ण हो चुका है. जब तक कोर्ट आगे कार्रवाई जारी रखने का आदेश नहीं देता तब तक कार्रवाई शुरू नहीं करने दी जाएगी. इसकी वजह के सर्वे नहीं हो पा रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को पुनः कार्रवाई शुरू हुई. टीम अंदर सुबह 8:00 बजे दाखिल हुई. शाम 5:00 बजे तक सर्वे चलेगा. टीम को 6 अक्टूबर तक एएसआई को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.

गुरुवार की दोपहर बाद से सर्वे रुका हुआ था.
गुरुवार की दोपहर बाद से सर्वे रुका हुआ था.

एएसआई ने सर्वे के लिए मांगा था अतिरिक्त समय : 21 जुलाई को वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के बाद 24 जुलाई से सर्वे की कार्रवाई की शुरुआत हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई दोपहर बाद रोकनी पड़ी थी. 3 अगस्त को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4 अगस्त से सर्वे शुरू हुआ. एएसआई टीम की तरफ से 4 सप्ताह का समय मांगा गया था. कोर्ट ने 2 सितंबर तक रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्य पूर्ण न होने की वजह से एएसआई ने 2 सितंबर को एप्लीकेशन देकर 8 सप्ताह का अतिरिक्त वक्त कोर्ट से मांगा था. कोर्ट ने कल सुनवाई करते हुए 8 सप्ताह की जगह 4 सप्ताह का वक्त टीम को दिया. 6 अक्टूबर को रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया गया है.

छह को टीम रिपोर्ट पेश करेगी.
छह को टीम रिपोर्ट पेश करेगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची टीम : एएसआई की 40 सदस्यों की टीम आज सुबह पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई. सर्वे की कार्रवाई जारी हो चुकी है. इन 28 दिनों में टीम उन जगहों का सर्वे करेगी, जहां अब तक मशीनों का प्रयोग नहीं किया गया है. फिलहाल टीम अपनी कार्रवाई को जारी रखे हुए है. भारी सुरक्षा व्यवस्था गेट नंबर 4 काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बाहर लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने दिया चार सप्ताह का अतिरिक्त समय, छह को पेश करनी होगी रिपोर्ट

33 दिनों से परिसर में चल रहा सर्वे, 208 घंटे पूरे, जानिए प्रोग्रेस रिपोर्ट

वाराणसी : ज्ञानवापी परिसर में 2 दिन बाद शनिवार को फिर से एएसआई सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई. शुक्रवार को वाराणसी जिला न्यायालय की तरफ से सर्वे के लिए 8 सप्ताह की जगह चार सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया. इसके लिखित आदेश न होने पर मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. टीम को अंदर नहीं जाने दिया था. इससे शुक्रवार को सर्वे नहीं हो पाया था. गुरुवार की दोपहर बाद से ही सर्वे का काम रुका हुआ था.

छह अक्टूबर को सौंपी जानी है रिपोर्ट : मुस्लिम पक्ष का कहना था कि 2 सितंबर को ही कोर्ट के आदेश के मुताबिक कार्रवाई का समय पूर्ण हो चुका है. जब तक कोर्ट आगे कार्रवाई जारी रखने का आदेश नहीं देता तब तक कार्रवाई शुरू नहीं करने दी जाएगी. इसकी वजह के सर्वे नहीं हो पा रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को पुनः कार्रवाई शुरू हुई. टीम अंदर सुबह 8:00 बजे दाखिल हुई. शाम 5:00 बजे तक सर्वे चलेगा. टीम को 6 अक्टूबर तक एएसआई को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.

गुरुवार की दोपहर बाद से सर्वे रुका हुआ था.
गुरुवार की दोपहर बाद से सर्वे रुका हुआ था.

एएसआई ने सर्वे के लिए मांगा था अतिरिक्त समय : 21 जुलाई को वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश के बाद 24 जुलाई से सर्वे की कार्रवाई की शुरुआत हुई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे की कार्रवाई दोपहर बाद रोकनी पड़ी थी. 3 अगस्त को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 4 अगस्त से सर्वे शुरू हुआ. एएसआई टीम की तरफ से 4 सप्ताह का समय मांगा गया था. कोर्ट ने 2 सितंबर तक रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए थे, लेकिन कार्य पूर्ण न होने की वजह से एएसआई ने 2 सितंबर को एप्लीकेशन देकर 8 सप्ताह का अतिरिक्त वक्त कोर्ट से मांगा था. कोर्ट ने कल सुनवाई करते हुए 8 सप्ताह की जगह 4 सप्ताह का वक्त टीम को दिया. 6 अक्टूबर को रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया गया है.

छह को टीम रिपोर्ट पेश करेगी.
छह को टीम रिपोर्ट पेश करेगी.

कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची टीम : एएसआई की 40 सदस्यों की टीम आज सुबह पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच फिर से ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई. सर्वे की कार्रवाई जारी हो चुकी है. इन 28 दिनों में टीम उन जगहों का सर्वे करेगी, जहां अब तक मशीनों का प्रयोग नहीं किया गया है. फिलहाल टीम अपनी कार्रवाई को जारी रखे हुए है. भारी सुरक्षा व्यवस्था गेट नंबर 4 काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बाहर लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : कोर्ट ने दिया चार सप्ताह का अतिरिक्त समय, छह को पेश करनी होगी रिपोर्ट

33 दिनों से परिसर में चल रहा सर्वे, 208 घंटे पूरे, जानिए प्रोग्रेस रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.