लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती के आवास पहुंचीं. जहां उन्होंने उनकी (मायावती) मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोपहर 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती के मॉल एवेन्यू आवास पहुंचीं. जहां उन्होंने मायावती की मां रामरती के निधन पर दुःख व्यक्त किया.
राज्यपाल ने मायावती से उनका स्वास्थ्य व कुशलक्षेम जाना. इस दौरान साथ में राज्यसभा सांसद एवं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी उपस्थित रहे. बीते 13 नवम्बर को मायावती की माता रामरती का लगभग 92 वर्ष की आयु दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था.
प्रियंका गांधी ने भी जताया था शोक
मायावती की मां के निधन पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी शोक व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.
सीएम योगी ने भी जताया था दुख
योगी ने ट्वीट कर कहा था कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपनी मां को खोया है. विषाद की इस घड़ी में ईश्वर उन्हें यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. मायावती की मां रामरती का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं.
इसे भी पढें- बसपा सुप्रीमो मायावती की माता का निधन