ETV Bharat / bharat

धनतेरस पर सोने की खरीद के लिए ये हैं 7 Golden Tips, सोना खरीदने का सबसे सही तरीका

असली जैसी दिखने वाली काफी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आ जाने से असली नकली की पहचान काफी कठिन होती है. सस्ते व अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसे भीड़भाड़ वाले मौकों पर कई दुकानदार ग्राहकों को ऐसा सामान भी बेच देते हैं. इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए...

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:04 PM IST

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
धनतेरस पर सोने की खरीद

दीपावली के पहले धनतेरस के मौके पर लोग सोने और चांदी के आभूषण और सिक्के खरीदने को प्राथमिकता देते हैं. अगर आप भी अब की बार धनतेरस 2022 पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो सोने को सुरक्षित निवेश समझ कर खरीदारी करते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत होती है. हमारे समाज में सोने को हमेशा संकट मोचन का दर्जा दिया गया है. इसलिए जब आप सोना खरीदें तो उसकी शुद्धता की जांच करने के साथ-साथ कुछ और बातों का ध्यान जरूर ध्यान रखें, जिससे जरूरत के समय आपको किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

आजकल बाजार में असली जैसी दिखने वाली काफी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आ जाने से असली नकली की पहचान काफी कठिन होती है. सस्ते व अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसे भीड़भाड़ वाले मौकों पर कई दुकानदार ग्राहकों को ऐसा सामान भी बेच देते हैं, जिसका ध्यान न देने से भविष्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
धनतेरस पर सोने की खरीदारी

सर्टिफाइड और हॉलमार्क सोना खरीदें
इस मामले के विशेशज्ञ हमेशा सोना सर्टिफाइड और हॉलमार्क लगा ही खरीदने का सुझाव देते हैं. अब सरकार के अच्छे सोने की पहचान के रूप में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है. ऐसे सोने या ज्वेलरी को शुद्ध माना जाता है और इसमें मिलावट की संभावना काफी कम या न के बराबर होती है. अगर आप ऐसा करेंगे तो आप ठगे नहीं जाएंगे.

ऑनलाइन पेमेंट कर रसीद लें
सोना खरीदते समय दूसरी सबसे बड़ी बात यह होती है कि आप जो भी सामान खरीद रहे हैं, उसकी रसीद भी जरूर लें. कोशिश करें कि इसका भुगतान यूपीआई या नेट बैंकिंग ऑनलाइन करें. इससे आपके पास हमेशा इसका रिकॉर्ड रहता है और जरूरत के समय पर उसकी शुद्धता की गारंटी दुकानदार को लेनी पड़ती है. अन्यथा आप बिल न लेने के चक्कर में ठगे जा सकते हैं. बिना बिल के गहने या सोने की कोई गारंटी नहीं होती है.

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
धनतेरस पर सोने की खरीदारी

भरोसेमंद ज्वेलर्स से खरीदें सामान
सोना खरीदने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह बात भी काफी जरूरी है कि सोना हमेशा अपने भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही खरीदें. सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में या टैक्स बचाने के चक्कर में किसी ऐसी वैसी दुकान से सामान ना खरीदें, क्योंकि वह ग्राहकों को ठगने का काम करते हैं. अगर आप भरोसेमंद दुकान से सोने का कोई भी सामान खरीद लेंगे तो आपको गारंटी के साथ-साथ दुकानदार अपनी ब्रांड वैल्यू बरकरार रखने के लिए सही सामान देगा.

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
सोने की खरीदारी

मेकिंग चार्ज का रखें ध्यान
सोना खरीदते समय सबसे पहला ध्यान मेकिंग चार्ज कर रखना अनिवार्य होता है. मशीन से तैयार गहनों के मेकिंग चार्ज में काफी अंतर होता है. जबकि कारीगर के द्वारा बनाए गए गहनों का मेकिंग चार्ज कम होता है. कई दुकानदार इसमें फ्लेक्सीबल बोते हैं और मेकिंग चार्ज कम करके गहनों को बेचने की कोशिश करते हैं. कोई भी गहना खरीदते समय मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर चर्चा करें.

इसे भी पढ़ें : धनतेरस के पहले कर लें तैयारी, धन-दौलत में 13 गुना बढ़ोतरी के ये हैं 10 टिप्स

Magnet से करें चेक करें सोने की क्वालिटी
सोने की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई भी चुंबकीय गुण नहीं होता है और यह किसी भी प्रकार से चुंबक से चिपकता नहीं है. यदि आप सोना खरीदने जाते समय अपने साथ चुंबक लेकर जाएं तो आप आसानी से नकली व असली सोने की पहचान कर सकते हैं. अगर कोई गहना आपके चुंबक से चिपकता है तो समझ लें कि वह या तो नकली या फिर मिलावटी है.

इसे भी पढ़ें : धनतेरस 2022 पर जानिए कुछ पौराणिक मान्यताएं व परंपराएं, जिनका पालन करते हैं लोग

नाइट्रिक एसिड से करें चेक
थोड़े से सोने को खुरच कर नाइट्रिक एसिड के संपर्क में लाने से सोने की शुद्धता परखी जा सकती है. सोने को थोड़ा सा खुरचकर उस स्थान पर एक बूंद नाइट्रिक एसिड डाल दीजिए. अगर सोना असली होगा, तो उसका रंग कभी नहीं बदलेगा, जबकि नकली सोना नाइट्रिक एसिड से सम्पर्क में आते ही अपना रंग बदल लेता है.

इसे भी पढ़ें : क्या आपने सुन रखी हैं धनतेरस से जुड़ी पौराणिक कहानियां, एक बार जरुर पढ़ें

पानी से भी होती है सोने की पहचान
सच्चा सोना एक भारी मेटल की तरह होता है और इससे बनी ज्वेलरी पानी में डालने के बाद तुरंत डूबने लगती है. अगर सोना नकली होता है तो वह धीरे धीरे डूबता है या तैरता रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दीपावली के पहले धनतेरस के मौके पर लोग सोने और चांदी के आभूषण और सिक्के खरीदने को प्राथमिकता देते हैं. अगर आप भी अब की बार धनतेरस 2022 पर सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो सोने को सुरक्षित निवेश समझ कर खरीदारी करते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत होती है. हमारे समाज में सोने को हमेशा संकट मोचन का दर्जा दिया गया है. इसलिए जब आप सोना खरीदें तो उसकी शुद्धता की जांच करने के साथ-साथ कुछ और बातों का ध्यान जरूर ध्यान रखें, जिससे जरूरत के समय आपको किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

आजकल बाजार में असली जैसी दिखने वाली काफी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी आ जाने से असली नकली की पहचान काफी कठिन होती है. सस्ते व अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसे भीड़भाड़ वाले मौकों पर कई दुकानदार ग्राहकों को ऐसा सामान भी बेच देते हैं, जिसका ध्यान न देने से भविष्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
धनतेरस पर सोने की खरीदारी

सर्टिफाइड और हॉलमार्क सोना खरीदें
इस मामले के विशेशज्ञ हमेशा सोना सर्टिफाइड और हॉलमार्क लगा ही खरीदने का सुझाव देते हैं. अब सरकार के अच्छे सोने की पहचान के रूप में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया है. ऐसे सोने या ज्वेलरी को शुद्ध माना जाता है और इसमें मिलावट की संभावना काफी कम या न के बराबर होती है. अगर आप ऐसा करेंगे तो आप ठगे नहीं जाएंगे.

ऑनलाइन पेमेंट कर रसीद लें
सोना खरीदते समय दूसरी सबसे बड़ी बात यह होती है कि आप जो भी सामान खरीद रहे हैं, उसकी रसीद भी जरूर लें. कोशिश करें कि इसका भुगतान यूपीआई या नेट बैंकिंग ऑनलाइन करें. इससे आपके पास हमेशा इसका रिकॉर्ड रहता है और जरूरत के समय पर उसकी शुद्धता की गारंटी दुकानदार को लेनी पड़ती है. अन्यथा आप बिल न लेने के चक्कर में ठगे जा सकते हैं. बिना बिल के गहने या सोने की कोई गारंटी नहीं होती है.

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
धनतेरस पर सोने की खरीदारी

भरोसेमंद ज्वेलर्स से खरीदें सामान
सोना खरीदने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह बात भी काफी जरूरी है कि सोना हमेशा अपने भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही खरीदें. सस्ता सोना खरीदने के चक्कर में या टैक्स बचाने के चक्कर में किसी ऐसी वैसी दुकान से सामान ना खरीदें, क्योंकि वह ग्राहकों को ठगने का काम करते हैं. अगर आप भरोसेमंद दुकान से सोने का कोई भी सामान खरीद लेंगे तो आपको गारंटी के साथ-साथ दुकानदार अपनी ब्रांड वैल्यू बरकरार रखने के लिए सही सामान देगा.

Gold Purchasing Tips on Dhanteras and Diwali 2022
सोने की खरीदारी

मेकिंग चार्ज का रखें ध्यान
सोना खरीदते समय सबसे पहला ध्यान मेकिंग चार्ज कर रखना अनिवार्य होता है. मशीन से तैयार गहनों के मेकिंग चार्ज में काफी अंतर होता है. जबकि कारीगर के द्वारा बनाए गए गहनों का मेकिंग चार्ज कम होता है. कई दुकानदार इसमें फ्लेक्सीबल बोते हैं और मेकिंग चार्ज कम करके गहनों को बेचने की कोशिश करते हैं. कोई भी गहना खरीदते समय मेकिंग चार्ज के बारे में जरूर चर्चा करें.

इसे भी पढ़ें : धनतेरस के पहले कर लें तैयारी, धन-दौलत में 13 गुना बढ़ोतरी के ये हैं 10 टिप्स

Magnet से करें चेक करें सोने की क्वालिटी
सोने की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई भी चुंबकीय गुण नहीं होता है और यह किसी भी प्रकार से चुंबक से चिपकता नहीं है. यदि आप सोना खरीदने जाते समय अपने साथ चुंबक लेकर जाएं तो आप आसानी से नकली व असली सोने की पहचान कर सकते हैं. अगर कोई गहना आपके चुंबक से चिपकता है तो समझ लें कि वह या तो नकली या फिर मिलावटी है.

इसे भी पढ़ें : धनतेरस 2022 पर जानिए कुछ पौराणिक मान्यताएं व परंपराएं, जिनका पालन करते हैं लोग

नाइट्रिक एसिड से करें चेक
थोड़े से सोने को खुरच कर नाइट्रिक एसिड के संपर्क में लाने से सोने की शुद्धता परखी जा सकती है. सोने को थोड़ा सा खुरचकर उस स्थान पर एक बूंद नाइट्रिक एसिड डाल दीजिए. अगर सोना असली होगा, तो उसका रंग कभी नहीं बदलेगा, जबकि नकली सोना नाइट्रिक एसिड से सम्पर्क में आते ही अपना रंग बदल लेता है.

इसे भी पढ़ें : क्या आपने सुन रखी हैं धनतेरस से जुड़ी पौराणिक कहानियां, एक बार जरुर पढ़ें

पानी से भी होती है सोने की पहचान
सच्चा सोना एक भारी मेटल की तरह होता है और इससे बनी ज्वेलरी पानी में डालने के बाद तुरंत डूबने लगती है. अगर सोना नकली होता है तो वह धीरे धीरे डूबता है या तैरता रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.