ETV Bharat / bharat

TMC के चुनावी वादों पर चिदंबरम का तंज, कहा-'गोवा का भगवान भला करे' - कांग्रेस के गोवा चुनाव प्रभारी चिदंबरम

गोवा में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं को प्रति माह 5,000 रुपये हस्तांतरित करने का वादा किया है. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा, भगवान गोवा का भला करे.

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 3:27 PM IST

पणजी : गोवा में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सीधे नकदी हस्तांतरण योजना (cash transfer scheme) का वादा करने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, भगवान गोवा का भला करे.

तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि गोवा में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद महंगाई का मुकाबला करने के लिए गारंटीयुक्त आय में सहयोग के तौर पर हर घर की एक महिला को 'गृह लक्ष्मी' (grah lakshmi yojana) नामक योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे.

कांग्रेस के गोवा चुनाव प्रभारी चिदंबरम (congress goa election in charge chidambaram) ने घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को ट्वीट किया, यहां एक गणित है, जो अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के योग्य है. गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5,000 रुपये के मासिक अनुदान से 175 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यानी सालाना 2,100 करोड़ रुपये.

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, यह गोवा राज्य के लिए एक छोटी राशि है जिस पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. भगवान गोवा का भला करे. या इसे ऐसा होना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाएं.

तृणमूल ने घोषणा की है कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप), जो गोवा चुनाव भी लड़ेगी, ने वादा किया था कि गोवा में सत्ता में आने पर वह राज्य प्रायोजित योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि करेगी और इसके दायरे से बाहर रहीं महिलाओं को वित्तीय सहायता भी देगी.

पढ़ें :- गोवा में चुनावी पिच के लिए कांग्रेस ने ममता के खिलाफ प्रियंका को उतारा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो गोवा में महिलाओं के लिए नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा महिला विरोधी है.

वर्ष 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में विफल रही. भाजपा ने तब सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ किया था. 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास वर्तमान में केवल तीन विधायक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी : गोवा में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए सीधे नकदी हस्तांतरण योजना (cash transfer scheme) का वादा करने के एक दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, भगवान गोवा का भला करे.

तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि गोवा में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद महंगाई का मुकाबला करने के लिए गारंटीयुक्त आय में सहयोग के तौर पर हर घर की एक महिला को 'गृह लक्ष्मी' (grah lakshmi yojana) नामक योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये हस्तांतरित किए जाएंगे.

कांग्रेस के गोवा चुनाव प्रभारी चिदंबरम (congress goa election in charge chidambaram) ने घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को ट्वीट किया, यहां एक गणित है, जो अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार के योग्य है. गोवा में 3.5 लाख घरों में एक महिला को 5,000 रुपये के मासिक अनुदान से 175 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यानी सालाना 2,100 करोड़ रुपये.

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, यह गोवा राज्य के लिए एक छोटी राशि है जिस पर मार्च 2020 के अंत में 23,473 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया था. भगवान गोवा का भला करे. या इसे ऐसा होना चाहिए कि भगवान गोवा को बचाएं.

तृणमूल ने घोषणा की है कि वह अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इससे पहले, आम आदमी पार्टी (आप), जो गोवा चुनाव भी लड़ेगी, ने वादा किया था कि गोवा में सत्ता में आने पर वह राज्य प्रायोजित योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले पारिश्रमिक में वृद्धि करेगी और इसके दायरे से बाहर रहीं महिलाओं को वित्तीय सहायता भी देगी.

पढ़ें :- गोवा में चुनावी पिच के लिए कांग्रेस ने ममता के खिलाफ प्रियंका को उतारा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो गोवा में महिलाओं के लिए नौकरियों में 30 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा महिला विरोधी है.

वर्ष 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन सरकार बनाने में विफल रही. भाजपा ने तब सरकार बनाने के लिए कुछ क्षेत्रीय संगठनों और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठजोड़ किया था. 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास वर्तमान में केवल तीन विधायक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.