नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में, जनरल बिपिन रावत रूस और अमेरिका का दौरा करेंगे.
रावत ने 31 दिसंबर, 2019 को सीडीएस के रूप में अपना नया कार्यालय संभाला और तब से रक्षा बलों को एक संयुक्त लड़ाकू बल के रूप में एकीकृत करने के नए कार्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विदेशी आमंत्रणों को अस्वीकार कर रहे हैं.
वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने कहा, शंघाई सहयोग समझौते के सदस्य देशों के सीडीएस-रैंक के अधिकारियों का एक सम्मेलन है. चीन और पाकिस्तान भी इस समूह का हिस्सा हैं.
उन्होंने कहा कि सीडीएस सम्मेलन क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा और अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा होनी की संभावना है.
पढ़ें :- तालिबान वही सिर्फ साथी बदल गए, हर चुनौती के लिए भारत तैयार : CDS बिपिन रावत
सीडीएस रूस में आयोजित एससीओ शांति मिशन अभ्यास में भाग लेने वाले संबंधित सशस्त्र बलों की गतिविधियों को भी देखेगा. भारतीय सेना और वायुसेना भी वहां अभ्यास में हिस्सा ले रही है.
यह दौरा आने वाले सप्ताह में होगा और रूस से लौटने के तुरंत बाद, रावत पेंटागन में अपने समकक्ष और अन्य अमेरिकी सैन्य नेतृत्व से मिलने के लिए अमेरिका के लिए रवाना होंगे. दोनों देश पिछले कुछ वर्षों में सैन्य रूप से करीब आ रहे हैं.
(एएनआई)