नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लोकसभा सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गौतम गंभीर कोरोना के हल्के लक्षण थे इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गौतम गंभीर ने पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच कराने को कहा है.
इससे पहले भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,55,874 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 हो गई. देश में लगातार पिछले पांच दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले तीन लाख से अधिक सामने आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से अधिक नये केस, हुई 614 मौतें
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 614 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई. देश में अभी 22,36,842 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है,