ETV Bharat / bharat

सहारनपुर की स्टार पेपर मिल में लगी भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत और कई लापता - सहारनपुर की स्टार पेपर मिल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र स्थित स्टार पेपर मिल में रात 2 बजे भीषण आग लग गयी. आग लगने से एक कर्मचारी की जलकर मौत हो गयी. आठ दमकल गाड़ियों ने आग पर मुश्किल से काबू पाया. कई कर्मचारी अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
सहारनपुर की स्टार पेपर मिल में आग
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 12:18 PM IST

सहारनपुर: एशिया की नंबर वन स्टार पेपर मिल में मंगलवार देर रात अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने से मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पेपर मिल का एक हिस्सा जलकर राख हो गया. पेपर मिल में आग लगने को सूचना मिलने के एक घंटे बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में काम कर रहे कई कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. परिजन मिल प्रबंधन से जानकारी लेना चाहते हैं. लेकिन, मिल अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नही हैं. हादसे में एक की मौत हो गई है, जिसका नाम लाल बहादुर मंडल (58) है.

स्टार पेपर मिल में लगी आग से कर्मचारी की मौत

आपको बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके में गोयनका ग्रुप की सबसे बड़ी पेपर मिल है. मंगलवार रात करीब 2 बजे अचानक भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देखकर वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. कर्मचारियों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई. लेकिन, कई लोग मलबे में दब गए. उनकी तलाश की जा रही है. मिल प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे परिजनों में आक्रोश है. परिजन मिल अधिकारियों से अपनों के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन, उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा.

यह भी पढ़ें: कहासुनी के बाद दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग, सामान और नकदी जलकर राख

सहारनपुर की स्टार पेपर मिल में आग लगने से कई उपकरण जल गए और करोड़ों का नुकसान हो गया. हादसे के बाद कई कर्मचारी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मिल में लगी आग की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को रोकने का प्रयास किया गया. इससे पहले भी कई बार पेपर मिल में आग लग चुकी है. (up news in hindi)

सहारनपुर: एशिया की नंबर वन स्टार पेपर मिल में मंगलवार देर रात अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने से मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पेपर मिल का एक हिस्सा जलकर राख हो गया. पेपर मिल में आग लगने को सूचना मिलने के एक घंटे बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में काम कर रहे कई कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. परिजन मिल प्रबंधन से जानकारी लेना चाहते हैं. लेकिन, मिल अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नही हैं. हादसे में एक की मौत हो गई है, जिसका नाम लाल बहादुर मंडल (58) है.

स्टार पेपर मिल में लगी आग से कर्मचारी की मौत

आपको बता दें कि थाना सदर बाजार इलाके में गोयनका ग्रुप की सबसे बड़ी पेपर मिल है. मंगलवार रात करीब 2 बजे अचानक भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें देखकर वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. कर्मचारियों ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई. लेकिन, कई लोग मलबे में दब गए. उनकी तलाश की जा रही है. मिल प्रबंधन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे परिजनों में आक्रोश है. परिजन मिल अधिकारियों से अपनों के बारे में पूछ रहे हैं. लेकिन, उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा.

यह भी पढ़ें: कहासुनी के बाद दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग, सामान और नकदी जलकर राख

सहारनपुर की स्टार पेपर मिल में आग लगने से कई उपकरण जल गए और करोड़ों का नुकसान हो गया. हादसे के बाद कई कर्मचारी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मिल में लगी आग की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को रोकने का प्रयास किया गया. इससे पहले भी कई बार पेपर मिल में आग लग चुकी है. (up news in hindi)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.