नई दिल्ली : संसद परिसर में बुधवार सुबह आग लगने की खबर सामने आई है. दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, संसद के कमरा नंबर-59 में सुबह करीब आठ बजे आग लग गई.
हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. खबर लिखे जाने तक इस आग में जानमाल के नुकसान का पता नहीं चल पाया था.
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज लोकसभा में ओमीक्रोन पर नियम 193 के तहत शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा होगी.
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने भी अनाज, खाद्य तेल, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर सदन में कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया है.
शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना है.
(एएनआई)