ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक का सफर 20 मिनट में, 1600 करोड़ की लागत से तैयार होगा हाईवे - फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट हाईवे

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जल्द ही विकास के नए पंख लगने वाले हैं. दरअसल, इस इंडस्ट्रियल सिटी को यूपी के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport Connected With Faridabad) से जोड़ने के लिए 30 किमी. लंबा एक हाईवे बनने जा रहा है.

faridaba
faridaba
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:46 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले को यूपी के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Faridabad to Jewar International Airport Highway) से जोड़ने के लिए 30 किमी. लंबा एक हाईवे बनने जा रहा है. यह हाईवे जेवर एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा. इस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. जल्द ही इस हाईवे का काम भी शुरू होने वाला है. इस हाईवे के बन जाने से फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में करीब 20 मिनट का वक्त लगेगा. माना जा रहा है कि दो साल में यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा.

1600 करोड़ की लागत से तैयार होगा यह हाईवे

फरीदाबाद को यूपी के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाले इस हाईवे को बनाने में 1600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस हाईवे के लिए होने वाली जमीन अधिग्रहण का खर्च दोनों राज्यों की सरकार अलग-अलग वहन करेगी. इस हाईवे का लगभग 20 किलोमीटर का भाग फरीदाबाद में, जबकि 10 किमी का रूट यूपी में है. हाईवे की शुरुआत बल्लभगढ़ से होगी. यह हाईवे फरीदाबाद के बेहबलपुर, पनहेड़ा खुर्द, मोहम्मदपुर, झाड़सा, हीरापुर, मोहना गांव से होते हुए यमुना नदी के किनारे पहुंचेगा. पुल के जरिए यमुना नदी को पार किया जाएगा. इस हाईवे की कनेक्टिविटी कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे के साथ-साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे से भी होगी.

फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक का सफर अब 20 मिनट में

हाईवे बनने से फरीदाबाद के व्यापारियों को होगा फायदा

30 किमी लंबे इस हाईवे के बन जाने से सबसे ज्यादा फायदा यहां के व्यापारियों को होने वाला है. अभी तक लोगों को जेवर जाने के लिए 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, लेकिन इस हाईवे के बन जाने से ये रास्ता महज 30 किमी. का रह जाएगा. यानी लोगों के सफर में करीब 60 किमी. की कमी आएगी. इसके अलावा लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की भी जरूरत नहीं होगी. वहीं उत्तर प्रदेश के जेवर और अलीगढ़ जाने के लिए यहां के लोगों को पलवल से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन इसके बन जाने से यहां के लोगों को पलवल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो सीधे हाईवे का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इंडस्ट्रीज को मिलेगा बढ़ावा

दूसरी ओर ये हाईवे दिल्ली में डीएनडी और कालिंदी कुंज को भी कनेक्ट करेगा. इसके बनने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के लिए दो कनेक्टिविटी हो जाएंगी. इससे फरीदाबाद में उद्योगों को बेहतर बढ़ावा मिलेगा. जेवर एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी हो जाने के चलते इंटरनेशनल कंपनियों का सीधा कनेक्शन फरीदाबाद से हो सकेगा. क्योंकि फरीदाबाद में पहले से ही कई सारी बहुराष्ट्रीय कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने और हाईवे के बन जाने से उद्योगपतियों को ट्रांसपोर्ट में आने वाले एक्स्ट्रा खर्च से भी निजात मिलेगी.

पढ़ेंः पीएम मोदी कम कोविड टीकाकरण वाले जिलों के डीएम से बुधवार को करेंगे बातचीत

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले को यूपी के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Faridabad to Jewar International Airport Highway) से जोड़ने के लिए 30 किमी. लंबा एक हाईवे बनने जा रहा है. यह हाईवे जेवर एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा. इस हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है. जल्द ही इस हाईवे का काम भी शुरू होने वाला है. इस हाईवे के बन जाने से फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में करीब 20 मिनट का वक्त लगेगा. माना जा रहा है कि दो साल में यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा.

1600 करोड़ की लागत से तैयार होगा यह हाईवे

फरीदाबाद को यूपी के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाले इस हाईवे को बनाने में 1600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस हाईवे के लिए होने वाली जमीन अधिग्रहण का खर्च दोनों राज्यों की सरकार अलग-अलग वहन करेगी. इस हाईवे का लगभग 20 किलोमीटर का भाग फरीदाबाद में, जबकि 10 किमी का रूट यूपी में है. हाईवे की शुरुआत बल्लभगढ़ से होगी. यह हाईवे फरीदाबाद के बेहबलपुर, पनहेड़ा खुर्द, मोहम्मदपुर, झाड़सा, हीरापुर, मोहना गांव से होते हुए यमुना नदी के किनारे पहुंचेगा. पुल के जरिए यमुना नदी को पार किया जाएगा. इस हाईवे की कनेक्टिविटी कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे के साथ-साथ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे से भी होगी.

फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक का सफर अब 20 मिनट में

हाईवे बनने से फरीदाबाद के व्यापारियों को होगा फायदा

30 किमी लंबे इस हाईवे के बन जाने से सबसे ज्यादा फायदा यहां के व्यापारियों को होने वाला है. अभी तक लोगों को जेवर जाने के लिए 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है, लेकिन इस हाईवे के बन जाने से ये रास्ता महज 30 किमी. का रह जाएगा. यानी लोगों के सफर में करीब 60 किमी. की कमी आएगी. इसके अलावा लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की भी जरूरत नहीं होगी. वहीं उत्तर प्रदेश के जेवर और अलीगढ़ जाने के लिए यहां के लोगों को पलवल से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन इसके बन जाने से यहां के लोगों को पलवल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वो सीधे हाईवे का इस्तेमाल कर सकेंगे.

इंडस्ट्रीज को मिलेगा बढ़ावा

दूसरी ओर ये हाईवे दिल्ली में डीएनडी और कालिंदी कुंज को भी कनेक्ट करेगा. इसके बनने के बाद फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा के लिए दो कनेक्टिविटी हो जाएंगी. इससे फरीदाबाद में उद्योगों को बेहतर बढ़ावा मिलेगा. जेवर एयरपोर्ट से सीधे कनेक्टिविटी हो जाने के चलते इंटरनेशनल कंपनियों का सीधा कनेक्शन फरीदाबाद से हो सकेगा. क्योंकि फरीदाबाद में पहले से ही कई सारी बहुराष्ट्रीय कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने और हाईवे के बन जाने से उद्योगपतियों को ट्रांसपोर्ट में आने वाले एक्स्ट्रा खर्च से भी निजात मिलेगी.

पढ़ेंः पीएम मोदी कम कोविड टीकाकरण वाले जिलों के डीएम से बुधवार को करेंगे बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.