आगरा : मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर सोमवार की शाम आगरा पहुंचीं. उन्होंने ताज का दीदार किया. करीब एक घंटे का समय उन्होंने ताजमहल में बिताया. अभिनेत्री ने कहा कि ताजमहल अद्भुत है. इसकी सुंदरता का जबाव नहीं है. ताजमहल को बार-बार देखने की हसरत मन में हमेशा रहती है, यह बार-बार अपनी ओर खींच लाता है.
राॅयल गेट पर प्रशंसकों ने घेरा : मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर शनिवार की शाम आगरा पहुंचीं. गोल्फ कार्ट से अभिनेत्री करिश्मा कपूर ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचीं. वहां अभिनेत्री ने ताजमहल परिसर में प्रवेश किया. राॅयल गेट से ताजमहल देखने पर अभिनेत्री करिश्मा कपूर की आंखों में खुशी साफ नजर आ रही थी. राॅयल गेट पर जब पर्यटकों ने अभिनेत्री को देखा तो उन्हें घेर लिया. इसे देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने अभिनेत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया. अभिनेत्री से सेल्फी और फोटो के लिए पर्यटक गुजारिश करते रहे.
![सुरक्षा में तैनात रही पुलिस.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-10-2023/up-agr-04-karishama-kapoor-tajmahal-visit-pkg-7203925_09102023195727_0910f_1696861647_1014.jpg)
ताजमहल से देखा यमुना का नजारा : अभिनेत्री ने सेंट्रल टैंक पर फोटोशूट कराया. इसके बाद बेमिसाल स्मारक ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पहुंचीं. वहां उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी देखी. इसके साथ ही मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की कब्र देखी. ताजमहल के मुख्य गुंबद पर फोटो शूट कराया. इसके बाद यमुना की ओर गईं. ताजमहल के मुख्य गुंबद से यमुना का नजरा देखा. वहां पर भी फोटोशूट कराया. करीब एक घंटे तक अभिनेत्री करिश्मा कपूर ताजमहल परिसर में मौजूद रहीं. पूरे समय वह पर्यटकों से घिरी रहीं.
![अभिनेत्री ने फोटो शूट कराया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-10-2023/up-agr-04-karishama-kapoor-tajmahal-visit-pkg-7203925_09102023195727_0910f_1696861647_828.jpg)
2019 में भी ताज देखने आई थीं करिश्मा : ताजमहल के दीदार के दौरान अभिनेत्री करिश्मा कपूर बेहद खुश नजर आईं. ताजमहल के दीदार के दौरान करिश्मा कपूर ने सुरक्षा गार्ड और टूरिस्ट गाइड से ताजमहल को लेकर तमाम सवाल किए. इसके साथ ही ताजमहल की पूर्व की विजिट का जिक्र भी किया. बता दें कि, अभिनेत्री करिश्मा कपूर सन 2019 में भी ताजमहल का दीदार करने आई थीं. तब भी वे अक्टूबर माह में ही आईं थीं.
यह भी पढ़ें : डोमिनिकन गणराज्य की उपराष्ट्रपति रकेल पेना रोड्रिग्ज ने देखा ताजमहल, खूबसूरती को सराहा
मैक्सिको के गवर्नर और एथलीट पीटी उषा ने किया ताज का दीदार, खूबसूरती को सराहा