ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह वाशिंगटन यात्रा पर जाने वाले हैं. इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.

External Affairs Minister S Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : May 25, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली वाशिंगटन यात्रा से पहले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी जयशंकर से मुलाकात की. समझा जाता है कि मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के संबंध में विदेश मंत्री और अमेरिकी राजदूत के बीच प्रमुखता से चर्चा हुई.

  • Great to welcome Ambassador Eric Garcetti of the United States.

    Discussed the enormous progress in our relationship, especially over the last decade. Exchanged views on the recent Quad Summit.

    Confident that India-US ties will continue to grow from strength to strength.… pic.twitter.com/TZ89dMrDgC

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी का स्वागत करके खुशी हुई. पिछले एक दशक में हमारे संबंधों में विशेष रूप से हुई उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा हुई. हाल के क्वाड शिखर सम्मेलन पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. उन्होंने कहा कि विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे. जयशंकर के ट्वीट के जवाब में गार्सेटी ने कहा कि शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद, डॉ. जयशंकर.

उन्होंने आगे लिखा कि भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में, मैं यहां आकर और हमारे देशों के बीच मजबूत बंधन को देखकर रोमांचित हूं. अमेरिका-भारत साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं...तथा मैं हमारे संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. राजदूत गार्सेटी ने 11 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया था. अमेरिका ने जनवरी 2021 में अपने राजदूत केनेथ जस्टर को वापस बुला लिया था और तब से भारत में अमेरिकी दूतावास बिना राजदूत के था.

  • Pleasure to meet Russian Ambassador Denis Alipov today evening.

    Discussed our bilateral cooperation, including in the IRIGC-TEC framework. Looking forward to taking that to a higher level.

    Also spoke about the forthcoming BRICS Foreign Ministers’ meeting in South Africa.… pic.twitter.com/9p1JrOlV3d

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी जून में राष्ट्रपति जो. बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी भी करेंगे. रूसी राजदूत अलीपोव के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जयशंकर ने कहा कि आईआरआईजीसी-टीईसी (व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग) रूपरेखा सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई.

उन्होंने ट्वीट किया कि आज शाम रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव से मिलकर खुशी हुई. आईआरआईजीसी-टीईसी ढांचे सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. इसे उच्च स्तर पर ले जाने को लेकर आशान्वित हैं. दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के बारे में भी बात की. पांच देशों के समूह ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

पढ़ें: लखनऊ से हुआ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज, आयोजन से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज दोपहर बाद बांग्लादेश के उच्चायुक्त मो. मुस्तफिजुर रहमान की अगवानी कर खुशी हुई. ढाका में छठे हिंद महासागर सम्मेलन के सफल आयोजन की सराहना की. भारत-बांग्लादेश मैत्री को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली वाशिंगटन यात्रा से पहले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी जयशंकर से मुलाकात की. समझा जाता है कि मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के संबंध में विदेश मंत्री और अमेरिकी राजदूत के बीच प्रमुखता से चर्चा हुई.

  • Great to welcome Ambassador Eric Garcetti of the United States.

    Discussed the enormous progress in our relationship, especially over the last decade. Exchanged views on the recent Quad Summit.

    Confident that India-US ties will continue to grow from strength to strength.… pic.twitter.com/TZ89dMrDgC

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी का स्वागत करके खुशी हुई. पिछले एक दशक में हमारे संबंधों में विशेष रूप से हुई उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा हुई. हाल के क्वाड शिखर सम्मेलन पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. उन्होंने कहा कि विश्वास है कि भारत-अमेरिका संबंध लगातार मजबूत होते रहेंगे. जयशंकर के ट्वीट के जवाब में गार्सेटी ने कहा कि शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद, डॉ. जयशंकर.

उन्होंने आगे लिखा कि भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में, मैं यहां आकर और हमारे देशों के बीच मजबूत बंधन को देखकर रोमांचित हूं. अमेरिका-भारत साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं...तथा मैं हमारे संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. राजदूत गार्सेटी ने 11 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया था. अमेरिका ने जनवरी 2021 में अपने राजदूत केनेथ जस्टर को वापस बुला लिया था और तब से भारत में अमेरिकी दूतावास बिना राजदूत के था.

  • Pleasure to meet Russian Ambassador Denis Alipov today evening.

    Discussed our bilateral cooperation, including in the IRIGC-TEC framework. Looking forward to taking that to a higher level.

    Also spoke about the forthcoming BRICS Foreign Ministers’ meeting in South Africa.… pic.twitter.com/9p1JrOlV3d

    — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी जून में राष्ट्रपति जो. बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी भी करेंगे. रूसी राजदूत अलीपोव के साथ अपनी मुलाकात के बारे में जयशंकर ने कहा कि आईआरआईजीसी-टीईसी (व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग) रूपरेखा सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई.

उन्होंने ट्वीट किया कि आज शाम रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव से मिलकर खुशी हुई. आईआरआईजीसी-टीईसी ढांचे सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. इसे उच्च स्तर पर ले जाने को लेकर आशान्वित हैं. दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक के बारे में भी बात की. पांच देशों के समूह ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

पढ़ें: लखनऊ से हुआ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज, आयोजन से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज दोपहर बाद बांग्लादेश के उच्चायुक्त मो. मुस्तफिजुर रहमान की अगवानी कर खुशी हुई. ढाका में छठे हिंद महासागर सम्मेलन के सफल आयोजन की सराहना की. भारत-बांग्लादेश मैत्री को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.