ETV Bharat / bharat

छठ पर राजनीति गरमायी, सांसद रवि किशन बोले- जिम्मेदारी से बच नहीं सकते केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर राजनीति चरम पर है. विपक्षी दल छठ पूजा को लेकर यमुना की सफाई और इससे जुड़े अन्य तमाम मुद्दों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. इसी क्रम में सांसद रवि किशन ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (केजरीवाल) जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं.

छठ पर राजनीति गरमायी, सांसद रवि किशन बोले- जिम्मेदारी से बच नहीं सकते केजरीवाल
छठ पर राजनीति गरमायी, सांसद रवि किशन बोले- जिम्मेदारी से बच नहीं सकते केजरीवाल
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 2:01 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से सांसद रवि किशन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में छठ पर्व पर हो रहे राजनीति पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'छठ' पूर्वांचलियों की आस्था का यह महापर्व है, लेकिन जिस तरह दिल्ली सरकार इस पर राजनीति कर रही है, यह बहुत ही गलत है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने का दावा भी किया.

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने छठ महापर्व पर पूर्वांचलियों के साथ उनकी आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. पूर्वांचल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद रवि किशन ने कहा कि छठ व्रत एक ऐसा महापर्व है, जो पूर्वांचल के लोगों की आस्था से जुड़ा है, लेकिन दिल्ली की सरकार ने पहले उनके घाटों पर रोक लगाई और बाद में जब घाट की अनुमति दी गई तो यमुना को साफ नहीं किया गया. यह अत्यंत दयनीय स्थिति में है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया तो केजरीवाल की सरकार आरोप-प्रत्यारोप में जुटी है.

सांसद रवि किशन की ईटीवी भारत से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि दिल्ली की यमुना गंदी है, जिससे छठ व्रतियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव हैं, क्या चुनाव पर इसका असर पड़ेगा ? तो उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने काफी काम किया है. तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर भी आरोप लगाए तो जनता वहां का काम देख रही है, और जनता वहां की योगी सरकार के साथ है.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता राव ने कहा, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफी की मांग

सांसद रवि किशन ने राफेल पर हुए खुलासे का जवाब देते हुए कहा कि रफाल के मुद्दे पर विपक्षियों ने कितना हंगामा किया था, और हमारे प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर तक होने का आरोप लगाया था. अब यही कांग्रेस पार्टी जवाब दे, कि 2004 से 2007 के बीच जो रिश्वत लेने की बात आ रही है, वह किसने लिया ? और कैसे लिया गया ?

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है, लेकिन हां, यह जरूर है कि आस्था के महापर्व पर पूर्वांचल के लोगों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आर्यन खान के मुद्दे पर जवाब देते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने यह मामला सबसे पहले संसद में उठाया था और उन्होंने यह बात सभी लोगों के संज्ञान में ला दी थी कि किस तरह बॉलीवुड में ड्रग्स का व्यापार फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि अब यह संबंधित एजेंसियों और बड़े लोगों की जिम्मेदारी है कि वह इससे कैसे निपटते हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश से सांसद रवि किशन ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में छठ पर्व पर हो रहे राजनीति पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'छठ' पूर्वांचलियों की आस्था का यह महापर्व है, लेकिन जिस तरह दिल्ली सरकार इस पर राजनीति कर रही है, यह बहुत ही गलत है. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने का दावा भी किया.

भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने छठ महापर्व पर पूर्वांचलियों के साथ उनकी आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. पूर्वांचल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद रवि किशन ने कहा कि छठ व्रत एक ऐसा महापर्व है, जो पूर्वांचल के लोगों की आस्था से जुड़ा है, लेकिन दिल्ली की सरकार ने पहले उनके घाटों पर रोक लगाई और बाद में जब घाट की अनुमति दी गई तो यमुना को साफ नहीं किया गया. यह अत्यंत दयनीय स्थिति में है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के पूर्व भाजपा अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया तो केजरीवाल की सरकार आरोप-प्रत्यारोप में जुटी है.

सांसद रवि किशन की ईटीवी भारत से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि दिल्ली की यमुना गंदी है, जिससे छठ व्रतियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस सवाल पर कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव हैं, क्या चुनाव पर इसका असर पड़ेगा ? तो उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने काफी काम किया है. तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर भी आरोप लगाए तो जनता वहां का काम देख रही है, और जनता वहां की योगी सरकार के साथ है.

ये भी पढ़ें-भाजपा नेता राव ने कहा, ब्राह्मण और बनिया उनकी जेब में, कांग्रेस ने की माफी की मांग

सांसद रवि किशन ने राफेल पर हुए खुलासे का जवाब देते हुए कहा कि रफाल के मुद्दे पर विपक्षियों ने कितना हंगामा किया था, और हमारे प्रधानमंत्री को चौकीदार चोर तक होने का आरोप लगाया था. अब यही कांग्रेस पार्टी जवाब दे, कि 2004 से 2007 के बीच जो रिश्वत लेने की बात आ रही है, वह किसने लिया ? और कैसे लिया गया ?

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है, लेकिन हां, यह जरूर है कि आस्था के महापर्व पर पूर्वांचल के लोगों की आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आर्यन खान के मुद्दे पर जवाब देते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने यह मामला सबसे पहले संसद में उठाया था और उन्होंने यह बात सभी लोगों के संज्ञान में ला दी थी कि किस तरह बॉलीवुड में ड्रग्स का व्यापार फल-फूल रहा है. उन्होंने कहा कि अब यह संबंधित एजेंसियों और बड़े लोगों की जिम्मेदारी है कि वह इससे कैसे निपटते हैं.

Last Updated : Nov 10, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.