ETV Bharat / bharat

Bihar News : बांग्लादेश से काठमांडू जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग, 70 यात्री थे सवार

पटना एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयरवेज के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विमान में 70 यात्री सवार थे. फ्लाइट ढाका से काठमांडू जा रही थी. तकनीकी खराबी के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग
पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:44 PM IST

Updated : May 5, 2023, 6:58 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग

पटनाः राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयरवेज के एक विमान की आज शुक्रवार को इमरजेंसी लैंडिंग करायी (emergency landing of bangladeshi flight at patna) गयी. एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी उसमें 70 यात्री सवार थे. फ्लाइट ढाका से काठमांडू जा रही थी. बताया जाता है कि पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. कुछ देर में दिक्कत दूर होते ही प्लेन काठमांडू के लिए रवाना हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Go First Flight Canceled: Go First के सभी विमान तीन दिनों के लिए रद्द, पटना में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

बांग्लादेश से काठमांडू जा रहा था विमानः DGCA के मुताबिक ढाका से काठमांडू जाने वाली बांग्लादेश की फ्लाइट 371 को तकनीकी खराबी के चलते पटना डायवर्ट किया गया था. फ्लाइट में सवार सभी 70 यात्री सुरक्षित हैंं. विमान के पटना में इमरजेंसी लैडिंग कराये की सूचना पर विमान में सवार लोगों दहशत में थे. समय पर खराबी का पता लग जाने और पास में एयरपोर्ट रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया. विमान में मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी टीम इसकी खराबी को ठीक करने की कोशिश में लगी है.

बांग्लादेशी विमान देखकर चौंक पड़े लोगः बांग्लादेश के विमान के अचानक पटना एयरपोर्ट पर उतरने पर लोग चौंक पड़े. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे. बाद में तकनीकी खराबी के कारण विमान के पटना एयरपोर्ट पर उतारे जाने की खबर मिली. इससे पहले पिछले साल 19 जून को स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. शुरुआती जांच में बर्ड हिट का पता चला था. विमान में 185 यात्री सवार थे. इसकी लेफ्ट विंग में टेकऑफ के वक्त चिंगारी निकलने लगीं थीं.

पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग

पटनाः राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर बांग्लादेश एयरवेज के एक विमान की आज शुक्रवार को इमरजेंसी लैंडिंग करायी (emergency landing of bangladeshi flight at patna) गयी. एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी उसमें 70 यात्री सवार थे. फ्लाइट ढाका से काठमांडू जा रही थी. बताया जाता है कि पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला. इसके बाद इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. कुछ देर में दिक्कत दूर होते ही प्लेन काठमांडू के लिए रवाना हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Go First Flight Canceled: Go First के सभी विमान तीन दिनों के लिए रद्द, पटना में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

बांग्लादेश से काठमांडू जा रहा था विमानः DGCA के मुताबिक ढाका से काठमांडू जाने वाली बांग्लादेश की फ्लाइट 371 को तकनीकी खराबी के चलते पटना डायवर्ट किया गया था. फ्लाइट में सवार सभी 70 यात्री सुरक्षित हैंं. विमान के पटना में इमरजेंसी लैडिंग कराये की सूचना पर विमान में सवार लोगों दहशत में थे. समय पर खराबी का पता लग जाने और पास में एयरपोर्ट रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया. विमान में मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी टीम इसकी खराबी को ठीक करने की कोशिश में लगी है.

बांग्लादेशी विमान देखकर चौंक पड़े लोगः बांग्लादेश के विमान के अचानक पटना एयरपोर्ट पर उतरने पर लोग चौंक पड़े. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे. बाद में तकनीकी खराबी के कारण विमान के पटना एयरपोर्ट पर उतारे जाने की खबर मिली. इससे पहले पिछले साल 19 जून को स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. शुरुआती जांच में बर्ड हिट का पता चला था. विमान में 185 यात्री सवार थे. इसकी लेफ्ट विंग में टेकऑफ के वक्त चिंगारी निकलने लगीं थीं.

Last Updated : May 5, 2023, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.