लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस की चपेट (Kanpur Bus Accident) में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं. कानपुर (पूर्वी) के डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि यह हादसा टाट मिल चौराहे के पास हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों और राहगीरों को रौंद दिया. हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई.
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भेजी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-
कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
">कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2022
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2022
मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस टाट मिल चौराहे के समीप अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकराने के बाद सामने खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी. इसके बाद बेकाबू बस ने सामने से आ रहे कई राहगीरों को रौंद दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है.
-
#Police_Commissionerate_Kanpur_Nagar के घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच हुयी घटना व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी @dcpekanpur द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/QpGho35a0M
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Police_Commissionerate_Kanpur_Nagar के घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच हुयी घटना व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी @dcpekanpur द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/QpGho35a0M
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 30, 2022#Police_Commissionerate_Kanpur_Nagar के घण्टाघर से टाटमील चौराहे के बीच हुयी घटना व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी @dcpekanpur द्वारा दी गयी बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/QpGho35a0M
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) January 30, 2022
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.'
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने कहा कि चार घायलों को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीसीपी ने बस दुर्घटना में कई कारों और कई बाइकों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की और कहा कि बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में रेल-बाजार पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट किया, परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं.