ETV Bharat / bharat

ED ने सूर्या फार्मास्युटिकल्स की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ईडी ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में चंडीगढ़ स्थित दवा कंपनी सूर्या फार्मास्युटिकल्स की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.

ED attaches Surya Pharma properties
ED attaches Surya Pharma properties
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में धन शोधन निवारण कानून के तहत चंडीगढ़ स्थित एक दवा कंपनी की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. ईडी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत जारी आदेश के बाद दवा कंपनी सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड और कुछ संबद्ध संस्थाओं की इमारतों, संयंत्र और मशीनरी को जब्त किया गया है.

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीबीआई की दो प्राथमिकी के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), चंडीगढ़ और पंजाब एंड सिंध बैंक, करनाल ने शिकायत की थी. कंपनी पर 828 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. ईडी ने कहा कि 'फर्जी चालान' के बदले कंपनी के नाम पर साख पत्र (एलओसी) का लाभ उठाया गया था. बैंक से मिली राशि का इस्तेमाल गलत तरीके से कंपनी, व्यक्तियों और संबद्ध संस्थाओं के नाम से संपत्ति खरीदने के लिए किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में धन शोधन निवारण कानून के तहत चंडीगढ़ स्थित एक दवा कंपनी की 185 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. ईडी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत जारी आदेश के बाद दवा कंपनी सूर्या फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड और कुछ संबद्ध संस्थाओं की इमारतों, संयंत्र और मशीनरी को जब्त किया गया है.

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीबीआई की दो प्राथमिकी के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), चंडीगढ़ और पंजाब एंड सिंध बैंक, करनाल ने शिकायत की थी. कंपनी पर 828 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. ईडी ने कहा कि 'फर्जी चालान' के बदले कंपनी के नाम पर साख पत्र (एलओसी) का लाभ उठाया गया था. बैंक से मिली राशि का इस्तेमाल गलत तरीके से कंपनी, व्यक्तियों और संबद्ध संस्थाओं के नाम से संपत्ति खरीदने के लिए किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.