ETV Bharat / bharat

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक स्थगित, अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा टला

कोलकाता स्थित पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 5 नवंबर को होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे. बताया गया है कि शाह की पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण बैठक स्थगित (Amit Shah West Bengal visit deferred) कर दी गई है.

Amit Shah West Bengal visit deferred
अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा टला
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:19 PM IST

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पांच नवंबर को प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा फिलहाल टल (Amit Shah West Bengal visit deferred) गया है, जिसके तहत उन्हें पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होना था. शाह क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं. कोलकाता में एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन बैठक को लेकर किसी नई तिथि की जानकारी नहीं दी गई है.

उन्होंने कहा कि दौरा टालने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा, 'पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की प्रस्तावित बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है. अब यह किसी अन्य तिथि को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अगले हफ्ते शहर में नहीं आ रहे हैं. हमें कोई जानकारी नहीं है कि उनका दौरा क्यों टला है.' उन्होंने कहा कि बैठक के लिए कोई दूसरी तिथि अभी नहीं दी गई है.

कोलकाता में राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 5 नवंबर को होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे. बैठक में अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल होना था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की उपाध्यक्ष हैं. विचार-विमर्श के दौरान पूर्वी भारतीय राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में माओवादी गतिविधियों के पुनरुत्थान के मुद्दे को भी उठाए जाने की संभावना थी.

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्राधिकार को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने से संबंधित और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा सभी राज्यों की राजधानियों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय स्थापित करने की घोषणा पर अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकती थीं. शाह और ममता के बीच मुलाकात की संभावना भी अब कम नजर आ रही है. (इनपुट- एजेंसी)

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पांच नवंबर को प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा फिलहाल टल (Amit Shah West Bengal visit deferred) गया है, जिसके तहत उन्हें पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होना था. शाह क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष हैं. कोलकाता में एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से प्राप्त पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को इस बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन बैठक को लेकर किसी नई तिथि की जानकारी नहीं दी गई है.

उन्होंने कहा कि दौरा टालने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा, 'पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की प्रस्तावित बैठक फिलहाल स्थगित कर दी गई है. अब यह किसी अन्य तिथि को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अगले हफ्ते शहर में नहीं आ रहे हैं. हमें कोई जानकारी नहीं है कि उनका दौरा क्यों टला है.' उन्होंने कहा कि बैठक के लिए कोई दूसरी तिथि अभी नहीं दी गई है.

कोलकाता में राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक 5 नवंबर को होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे. बैठक में अमित शाह के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल होना था. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की उपाध्यक्ष हैं. विचार-विमर्श के दौरान पूर्वी भारतीय राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में माओवादी गतिविधियों के पुनरुत्थान के मुद्दे को भी उठाए जाने की संभावना थी.

सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्राधिकार को 50 किलोमीटर तक बढ़ाने से संबंधित और हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा सभी राज्यों की राजधानियों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय स्थापित करने की घोषणा पर अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकती थीं. शाह और ममता के बीच मुलाकात की संभावना भी अब कम नजर आ रही है. (इनपुट- एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.