श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा पर था. भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई और यह शाम छह बजकर 45 मिनट पर आया. भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए.
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 216 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. अभी किसी जन हानि या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
गौरतलब है कि 8 अक्टूबर, 2005 को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दोनों ओर रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे.