ETV Bharat / bharat

गुजरात में पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - husband killed his wife and Daughter

जामनगर में डबल मर्डर की दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी है. जामनगर शहर के लालपुर-ठेबा चौकड़ी बाईपास के बीच सुनसान इलाके में शुक्रवार रात एक मां और मासूम बेटी के शव मिले (Double Murder husband killed wife and Daughter at Jamnagar).

Double Murder
हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:55 PM IST

जामनगर : गुजरात के जामनगर जिले में डबल मर्डर की दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तारिफ शुक्रवार की रात अपनी पत्नी शबाना और बेटी की हत्या करने के बाद राजकोट भाग गया था (Double Murder husband killed wife and Daughter at Jamnagar).

जामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर चौक के पास होटल टेन के पीछे झाड़ियों में एक महिला और एक नवजात शिशु के शव मिले हैं. खून से लथपथ हालत में मिले शव के मामले में पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ. पूछताछ में खुलासा हुआ कि पति ने ही गला काटकर दोनों की हत्या की है. पंचपोशी बी. संभाग पुलिस ने मां और बेटी दोनों के शवों को जामनगर के जी.जी. अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.

शिकायतकर्ता रजियाबेन बलोच ने कहा कि मेरी दूसरी बेटी शबाना की शादी तारिफ से दो साल पहले हुई थी, हालांकि, शादी के बाद तारिफ ने शबाना पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का शक करना शुरू कर दिया था और उसकी पिटाई भी करता था. इसलिए शबाना अपने मायके लौट आई.

रजियाबेन बलूच ने कहा, गुरुवार सुबह शबाना घर से निकली थी, लेकिन जब वह शुक्रवार शाम तक नहीं लौटी तो हमने उसकी तलाश शुरू की. कुछ समय बाद, हमें जामनगर शहर पुलिस से फोन आया कि शबाना और उनकी बेटी घायल हो गई हैं. मौके पर पहुंचने पर हमने उनके शव देखे. शुक्रवार देर रात तारिफ को पकड़ा गया जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे जामनगर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने गला दबाकर मार डाला

जामनगर : गुजरात के जामनगर जिले में डबल मर्डर की दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तारिफ शुक्रवार की रात अपनी पत्नी शबाना और बेटी की हत्या करने के बाद राजकोट भाग गया था (Double Murder husband killed wife and Daughter at Jamnagar).

जामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर चौक के पास होटल टेन के पीछे झाड़ियों में एक महिला और एक नवजात शिशु के शव मिले हैं. खून से लथपथ हालत में मिले शव के मामले में पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ. पूछताछ में खुलासा हुआ कि पति ने ही गला काटकर दोनों की हत्या की है. पंचपोशी बी. संभाग पुलिस ने मां और बेटी दोनों के शवों को जामनगर के जी.जी. अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.

शिकायतकर्ता रजियाबेन बलोच ने कहा कि मेरी दूसरी बेटी शबाना की शादी तारिफ से दो साल पहले हुई थी, हालांकि, शादी के बाद तारिफ ने शबाना पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का शक करना शुरू कर दिया था और उसकी पिटाई भी करता था. इसलिए शबाना अपने मायके लौट आई.

रजियाबेन बलूच ने कहा, गुरुवार सुबह शबाना घर से निकली थी, लेकिन जब वह शुक्रवार शाम तक नहीं लौटी तो हमने उसकी तलाश शुरू की. कुछ समय बाद, हमें जामनगर शहर पुलिस से फोन आया कि शबाना और उनकी बेटी घायल हो गई हैं. मौके पर पहुंचने पर हमने उनके शव देखे. शुक्रवार देर रात तारिफ को पकड़ा गया जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे जामनगर पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने गला दबाकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.