मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने चर्चित दिशा सालियान मौत के मामले में पुलिस को एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया है. ऐसे में संदिग्ध मौत के मामले की गहन जांच को लेकर आज एसआईटी का गठन होने की उम्मीद है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखित आदेश जारी कर दिया है.
राज्य सरकार ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को पत्र के जरिये आदेश जारी किया है. शिंदे गुट के नेता दीपक केसरकर ने बताया कि दिशा सालियान मामले में युवा सेना नेता आदित्य ठाकरे से एसआईटी नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र में पूछताछ करेगी. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने दिशा सालियान की मौत मामले में एसआईटी से जांच कराने पर जोर दिया. राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस को एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है.
पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नॉर्थ डिवीजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा. वर्ष 2020 में दिशा सालियान की मौत हो गई थी. कहा गया कि दिशा ने आत्महत्या की है लेकिन मौत को संदिग्ध माना गया. राज्य सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहती है. इसलिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन करने जा रही है. दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं.
दिशा सालियान ने कई मशहूर हस्तियों के लिए काम किया था. इनमें सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल हैं. दिशा सालियान दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर के रूप में लोकप्रिय हुईं. दिशा सालियान ने भारती सिंह और वरुण शर्मा सहित कई प्रसिद्ध भारतीय हस्तियों के साथ काम किया है. पुलिस के मुताबिक दिशा ने 9 जून 2020 को 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. दिशा सालियान की आत्महत्या के पीछे के कारण अभी तक समझ नहीं आ सका है.