ETV Bharat / bharat

पीयूष जैन के पास अब तक मिले ₹177.45 करोड़, नोट ले जाने के लिए बुलाना पड़ा कंटेनर - raid on piyush jain home

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की छापेमारी जारी है. एएनआई के मुताबिक, पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने 177.45 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. शुक्रवार देर रात नोटों की गिनती का काम पूरा हो गया. अभी जांच टीम उनके अन्य ठिकानों की पड़ताल कर रही है.

raid on piyush jain home
raid on piyush jain home
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 2:26 PM IST

कानपुर/कन्नौजः कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर मिली रकम की खूब चर्चा हो रही है. डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) की टीम को छापे के दौरान नोटों के इतने बंडल मिले, जिस गिनने के लिए 14 मशीनों का सहारा लेना पड़ा. 36 घंटे तक चली छापेमारी में करीब 27 अफसर दिन-रात लगे रहे. बताया जाता है कि बरामद रकम को बैंक तक पहुंचाने के लिए 40 से अधिक पेटियों का इस्तेमाल करना पड़ा.

शनिवार को बरामद रकम की 17 पेटी, रुपये गिनने की 14 मशीनें और एक लॉकर को कंटेनर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच चेस्ट में भेजा गया. इससे पहले नोटों से भरीं 25 पेटियां व्यापारी के घर से बैंक भेजी गईं थीं. डीजीजीआई टीम ने रात इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

पीयूष जैन के कन्नौज स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी जारी है.

बता दें कि डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) ने जीएसटी चोरी के शक में कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज और मुम्बई स्थित घर और कारखाने पर छापेमारी की थी. इसके अलावा उनके कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप समेत कई ठिकानों पर गुरुवार से छापेमारी जारी है. जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय के मुताबिक, अब तक पीयूष जैन के कानपुर वाले घर से 177.45 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. जांच टीम ने पूछताछ के लिए शुक्रवार देर रात पीयूष जैन और उनके बेटे प्रत्युष जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी के बाद बरामद रकम ले जाने के लिए टीम को वैन बुलानी पड़ी.

बताया जा रहा है कि इत्र व्यापारी पीयूष जैन ने कई फर्जी फर्मों के नाम से बिल बनाकर करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी की है. डीजीजीआई की टीम शुक्रवार को पीयूष के बेटे प्रत्युष जैन को लेकर कन्नौज के पैतृक आवास पर पहुंची थी. टीम ने व्यापारी के बेटे के सामने सील बंद मकान का ताला खोला था.

डीजीजीआई की टीम व्यापारी के बेटे के साथ अभी भी कारोबारी के ठिकानों की जांच पड़ताल कर रही है. सुरक्षा के लिए टीम ने लोकल पुलिस का भी सहारा लिया है. फिलहाल कारोबारी के घर के अंदर आने-जाने पर अभी भी प्रतिबंध लगा है. घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Income Tax Raid : इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा, अलमारियों में मिले करोड़ों रुपये

गौरतलब है कि कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन और उनके भाई अम्बरीष जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं. पीयूष जैन ओडोकोम नाम से परफ्यूमरी कंपनी चलाते हैं. इत्र के अलावा वह पान मसाला में इस्तेमाल होने वाली खुशबू के कंपाउंड भी तैयार करते हैं. उनकी कंपनी ओडो फर्म कई पान मसाला कंपनियों को माल सप्लाई करती है. देश के कई राज्यों के अलावा विदेश में भी माल सप्लाई होता है. कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा उनके पास इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है. पीयूष जैन का मुंबई में भी घर और शोरूम हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीयूष जैन के पास तकरीबन 40 कंपनियां हैं. इनमें 2 मिडिल ईस्ट में हैं. जैन के मुंबई के शोरूम से परफ्यूम देश और विदेश में बिकता है.

कानपुर/कन्नौजः कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर मिली रकम की खूब चर्चा हो रही है. डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) की टीम को छापे के दौरान नोटों के इतने बंडल मिले, जिस गिनने के लिए 14 मशीनों का सहारा लेना पड़ा. 36 घंटे तक चली छापेमारी में करीब 27 अफसर दिन-रात लगे रहे. बताया जाता है कि बरामद रकम को बैंक तक पहुंचाने के लिए 40 से अधिक पेटियों का इस्तेमाल करना पड़ा.

शनिवार को बरामद रकम की 17 पेटी, रुपये गिनने की 14 मशीनें और एक लॉकर को कंटेनर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच चेस्ट में भेजा गया. इससे पहले नोटों से भरीं 25 पेटियां व्यापारी के घर से बैंक भेजी गईं थीं. डीजीजीआई टीम ने रात इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्युष जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

पीयूष जैन के कन्नौज स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी जारी है.

बता दें कि डीजीजीआई ( Directorate General of GST Intelligence) ने जीएसटी चोरी के शक में कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर, कन्नौज और मुम्बई स्थित घर और कारखाने पर छापेमारी की थी. इसके अलावा उनके कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप समेत कई ठिकानों पर गुरुवार से छापेमारी जारी है. जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय के मुताबिक, अब तक पीयूष जैन के कानपुर वाले घर से 177.45 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. जांच टीम ने पूछताछ के लिए शुक्रवार देर रात पीयूष जैन और उनके बेटे प्रत्युष जैन को गिरफ्तार कर लिया है.

इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी के बाद बरामद रकम ले जाने के लिए टीम को वैन बुलानी पड़ी.

बताया जा रहा है कि इत्र व्यापारी पीयूष जैन ने कई फर्जी फर्मों के नाम से बिल बनाकर करोड़ों रुपयों की जीएसटी चोरी की है. डीजीजीआई की टीम शुक्रवार को पीयूष के बेटे प्रत्युष जैन को लेकर कन्नौज के पैतृक आवास पर पहुंची थी. टीम ने व्यापारी के बेटे के सामने सील बंद मकान का ताला खोला था.

डीजीजीआई की टीम व्यापारी के बेटे के साथ अभी भी कारोबारी के ठिकानों की जांच पड़ताल कर रही है. सुरक्षा के लिए टीम ने लोकल पुलिस का भी सहारा लिया है. फिलहाल कारोबारी के घर के अंदर आने-जाने पर अभी भी प्रतिबंध लगा है. घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-Income Tax Raid : इत्र व्यापारी के ठिकानों पर छापा, अलमारियों में मिले करोड़ों रुपये

गौरतलब है कि कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला निवासी पीयूष जैन और उनके भाई अम्बरीष जैन इत्र के बड़े कारोबारी हैं. पीयूष जैन ओडोकोम नाम से परफ्यूमरी कंपनी चलाते हैं. इत्र के अलावा वह पान मसाला में इस्तेमाल होने वाली खुशबू के कंपाउंड भी तैयार करते हैं. उनकी कंपनी ओडो फर्म कई पान मसाला कंपनियों को माल सप्लाई करती है. देश के कई राज्यों के अलावा विदेश में भी माल सप्लाई होता है. कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा उनके पास इत्र की फैक्ट्री, कोल्ड स्टोर, पेट्रोल पंप भी है. पीयूष जैन का मुंबई में भी घर और शोरूम हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीयूष जैन के पास तकरीबन 40 कंपनियां हैं. इनमें 2 मिडिल ईस्ट में हैं. जैन के मुंबई के शोरूम से परफ्यूम देश और विदेश में बिकता है.

Last Updated : Dec 25, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.