कौशांबी: जिले की सिराथू विधानसभा क्षेत्र में पहुंची डिंपल यादव और जया बच्चन ने सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सिराथू की जनता से सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपसे वोट मांगने के लिए तीन बहुएं आईं हैं. सिराथू की जनता को इन तीनों बहुओं की लाज रखनी है. इसलिए इस बार साइकिल के निशान के सामने वाले बटन को इतना दबा दीजिए कि मंत्री जी शर्मिंदा हो जाएं.
विधानसभा सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. देश और प्रदेश में सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली सिराथू विधानसभा पर सपा और बसपा के नेताओं ने अपना पूरा जोर लगा रखा. सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन सिराथू पहुंची.
यहां उन्होंने प्रचार के आखिरी दिन पल्लवी पटेल के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके सामने तीन बहुएं हैं जो वोट मांगने आईं हैं. पल्लवी पटेल सिराथू की बहू, इलाहाबाद की बहू जया बच्चन और यूपी की बहू डिंपल यादव की लाज आपके हाथों में है. इस दौरान उन्होंने सिराथू की जनता से अपील की कि इस बार 27 फरवरी को साइकिल के सामने वाली बटन इतनी बार दबा देना कि मंत्री जी (केशव प्रसाद) को शर्मिंदा होना पड़े.
ये भी पढ़ें - बसपा की तारीफ में छिपी है शाह की 'त्रिकोणीय' मुकाबले की चाल
राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की सबसे बड़ी बहू आपके सामने सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल के लिए वोट मांगने आई है. इसलिए आप लोग यूपी की बड़ी बहू (जया बच्चन) और छोरा गंगा किनारे वाले भैया की लाज रख लेना. इस दौरान जया बच्चन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के कामों पर ही मुख्यमंत्री फीता काटने का काम कर रहे हैं.