अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की नेता रूबी खान विवादों में फंस गई हैं. दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने गणपति की पूजा-अर्चना की थी. कट्टरपंथियों को मुस्लिम नेता की गणेश पूजा नहीं भायी और उन्होंने इसके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है. मामला गरमाया तो भाजपा की मुस्लिम नेता सामने आईं और फतवा जारी करने वालों को जेहादी करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के मुफ्ती और मौलाना उग्रवादी और जेहादी सोच के हैं. ये लोग खुद भेदभाव करना चाहते हैं. रूबी ने कहा कि सच्चे मुसलमान इस प्रकार की बात नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें- बदायूं की जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा, मुस्लिम पक्ष बोले- 840 साल पुरानी है मस्जिद
दरअसल, मामला यूपी के अलीगढ़ का है. यहां पर गणेश चतुर्थी के मौके पर मुस्लिम भाजपा नेता रूबी खान ने अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की है. वो भगवान गणेश की विधिवत पूजन कर रही हैं. इसके विरोध में देवबंद के मुफ्ती ने फतवा जारी कर दिया है. मुफ्ती अरशद फारूकी ने इसे गैर इस्लामी करार दिया है. बता दें कि घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करने वाली रूबी आसिफ खान भाजपा महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष हैं. वो गणेश प्रतिमा स्थापित करने के बाद से लगातार चर्चा में हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी बीजेपी के 70 फीसदी पदाधिकारियों को बदलने की तैयारी