नई दिल्लीः रेलवे का दिल्ली पैसेंजर टिकट रिजर्वेशन सिस्टम आज यानि शनिवार रात साढ़े चार घंटे के लिए बंद रहेगा. इस दौरान न तो किसी भी तरह का रिजर्वेशन नहीं हो पाएगा और ना ही कोई टिकट कैंसल हो पाएगी. यात्रियों को अपनी यात्रा पहले ही प्लान कर लेने की सलाह दी गई है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पीएनआर कंप्रेशन संबंधी गतिविधियों के चलते सिस्टम को इस अवधि के लिए बंद रखा जाएगा. ये अवधि 23 अक्टूबर को रात 11:45 से लेकर 24 अक्टूबर सुबह 4:15 बजे तक होगी. इस दौरान काउंटर इन्क्वायरी भी नहीं हो पाएगी. गतिविधियों के कारण दिल्ली पीआरएस की सेवा अर्थात आरक्षण, निरस्तीकरण, काउंटर पर पूछताछ, दिल्ली पीआरएस रेलगाडि़यों की इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सेवाएं प्रभावित होंगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगने पर सुनिए रेलवे पर ये ख़ास अनाउन्समेंट
मेंटेनेंस के लिए समय समय पर रेलवे ने सिस्टम को बंद करती है. आमतौर पर इसके लिए रात का समय चुना जाता है, ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि मौजूदा समय में यात्रियों को ये सलाह दी गई है कि इस अवधि से पहले ही टिकट संबंधी अपने सभी काम पूरे कर लें.