ETV Bharat / bharat

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में संजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया - money laundering case

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आप के सांसद संजय सिंह के आरोपपत्र दायर कर दिया है. एक स्थानीय कोर्ट में ईडी ने इसे दायर किया. बता दें कि संजय सिंह को ईडी ने अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. Enforcement Directorate, AAP MP Sanjay Singh, Delhi excise policy,money laundering case

AAP MP Sanjay Singh
आप के सांसद संजय सिंह
author img

By PTI

Published : Dec 2, 2023, 3:31 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत एक स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर किया.

यह इस मामले में पूरक आरोप पत्र है क्योंकि एजेंसी पहले ऐसी लगभग पांच अभियोजन शिकायतें दायर कर चुकी है. ईडी ने आप के राज्यसभा सदस्य सिंह को इस मामले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. धनशोधन रोधी एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के आवास पर दो किस्तों में दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे. सिंह ने इस दावे का खंडन किया है.

ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में आप सांसद को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद वह दूसरे बड़े नेता हैं. दिल्ली पर शासन करने वाली आप ने गिरफ्तारियों और मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि अरोड़ा ने सिंह के घर पर दो मौकों पर दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे. अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच यह नकदी पहुंचाई गई.

ये भी पढ़ें - दिल्ली आबकारी नीति मामला: आप नेता संजय सिंह की याचिका पर केंद्र, ईडी से SC ने मांगा जवाब

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की विभिन्न धाराओं के तहत एक स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर किया.

यह इस मामले में पूरक आरोप पत्र है क्योंकि एजेंसी पहले ऐसी लगभग पांच अभियोजन शिकायतें दायर कर चुकी है. ईडी ने आप के राज्यसभा सदस्य सिंह को इस मामले में अक्टूबर में गिरफ्तार किया था. धनशोधन रोधी एजेंसी ने आरोप लगाया था कि आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा सदस्य के आवास पर दो किस्तों में दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे. सिंह ने इस दावे का खंडन किया है.

ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में आप सांसद को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद वह दूसरे बड़े नेता हैं. दिल्ली पर शासन करने वाली आप ने गिरफ्तारियों और मामले को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. ईडी के अनुसार, जांच में पता चला है कि अरोड़ा ने सिंह के घर पर दो मौकों पर दो करोड़ रुपये नकद पहुंचाए थे. अगस्त 2021 से अप्रैल 2022 के बीच यह नकदी पहुंचाई गई.

ये भी पढ़ें - दिल्ली आबकारी नीति मामला: आप नेता संजय सिंह की याचिका पर केंद्र, ईडी से SC ने मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.