हरिद्वार (उत्तराखंड): मानहानि मामले में गुजरात की सूरत कोर्ट से दो साल की सजा पाने और फिर लोकसभा सचिवालय की ओर से संसद की सदस्यता समाप्त होने के बाद भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बरकरार हैं. अब हरिद्वार के जिला एवं सत्र न्यायालय में राहुल के खिलाफ मानहानि का वाद दायर किया गया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शिव सिंह की अदालत में ये वाद दायर किया है. न्यायालय ने मुकदमा स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तारीख दी है.
वाद में कमल भदौरिया ने कहा है कि RSS देश का वो संगठन है जो कठिन आपदाओं और परिस्थितियों में आमजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता है. देशवासियों की भावनाएं संघ के साथ जुड़ी हुई हैं. कमल भदौरिया ने कहा कि, राहुल गांधी ने देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले संघ को कौरव बताया है. राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंबाला में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था. साथ ही राहुल ने बयान दिया था कि, 'आज के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथों में लाठियां लेते हैं और शाखा लगाते हैं. 2 से 3 सबसे अमीर अरबपति लोग कौरवों के साथ खड़े हैं'.
![defamation case against Rahul Gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18136548_rahul.jpg)
वाद में ये भी कहा गया है कि, राहुल ने कहा कि संघ के लोग हर-हर महादेव नहीं कहते, जय श्रीराम नहीं कहते, जो राहुल गांधी की मानसिकता का परिचय देती है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा हिंदुस्तान तपस्वियों का देश है, न की पुजारियों का है जबकि भारत 110 करोड़ सनातनियों का देश है.
इसे भी पढ़ें- Summons to Rahul Gandhi: 12 अप्रैल को अदालत के सामने सशरीर पेश होना होगा, पटना MP-MLA कोर्ट का समन
कमल भदौरिया ने कहा कि, फरवरी 2021 में राहुल गांधी तमिलनाडु मंदिर में जाते हैं, अगस्त 2021 में खीर भवानी दुर्गा मंदिर में पूजा करते हैं, सितंबर 2021 में जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के दर्शन व पूजा करते हैं, जनवरी 2022 में स्वर्ण मंदिर अमृतसर सहित अन्य जगहों पर पुजारियों के द्वारा भगवान की आराधना करते हैं, फिर फरवरी 2022 में राहुल गांधी द्वारकाधीश मंदिर जाते हैं. पुजारियों के महत्व को जानने के बावजूद राहुल गांधी ने जानबूझकर देश के पुजारियों का अपमान किया और आरएसएस की कौरवों से तुलना की.
इन सभी मुद्दों को लेकर कमल भदौरिया ने राहुल गांधी पर देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और हरिद्वार न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ वाद दायर किया है. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल 2023 तय की है.