ETV Bharat / bharat

Watch Video : भैंस चोरी की सजा, जूते-चप्पल की माला पहनाकर चोरों को गांव में घुमाया, वीडियो वायरल - रायबरेली न्यूज

रायबरेली में दो भैंस चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद जूतों की माला (Rae Bareli thief shoes garland) पहनाकर उन्हें पूरे गांव में घुमाया. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है.

Rae Bareli thief shoes garland
Rae Bareli thief shoes garland
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 7:32 PM IST

रायबरेली में भैंस चोरों को गांव में घुमाया.

रायबरेली : जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के भूपखेड़ा मजरे कुर्री गांव में दो भैंस चोरों को ग्रामीणों ने गांव में घुमाया. दोनों को जूतों की माला भी पहनाई. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.

दोनों को जेल भेज दिया गया है.
दोनों को जेल भेज दिया गया है.

चोरी की भैंस को बेचने जा रहे थे आरोपी : बछरांवा थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने बताया कि बछरांवा थाना क्षेत्र के भूप खेड़ा मजरे कुर्री गांव निवासी राम किशोर शर्मा की भैंस सोमवार की सुबह चोरी हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी भैंस का पता नहीं चल पाया. मंगलवार को राम किशोर को जानकारी मिली कि गांव के ही निवासी राम केवल व बबलू ने भैंस चुराई थी. वे उसे बेचने के लिए भवरेश्वर मंदिर की बाजार की ओर जा रहे हैं. इसके बाद गांव के लोग दोनों की तलाश में निकल पड़े. रास्तों में दोनों को चुराई गई भैंस के साथ पकड़ लिया.

गांव में दोनों आरोपियों को घुमाया गया.
गांव में दोनों आरोपियों को घुमाया गया.

दोनों को भेजा गया जेल : ग्रामीणों ने दोनों के गले में जूतों की माला पहना दी. इसके बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया. मामले से जुड़ा 1 मिनट 44 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है. इसमें भैंस चोरी के दोनों आरोपियों के गले में जूते और चप्पलों की माला दिखाई दे रही है. उन्हें गांव में घुमाया जा रहा है. उनके पीछे और आसपास लोगों की भीड़ भी चल रही है. दोनों को गालियां भी दी जा रहीं हैं. कुछ लोग दोनों की वीडियो भी बनाते भी सुनाई दे रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि भैंस चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

शर्मनाक! बुआ ने नाबालिग को नंगा करने के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया

फीस जमा करने जा रहे छात्रों को दबंगों ने दी तालिबानी सजा

रायबरेली में भैंस चोरों को गांव में घुमाया.

रायबरेली : जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र के भूपखेड़ा मजरे कुर्री गांव में दो भैंस चोरों को ग्रामीणों ने गांव में घुमाया. दोनों को जूतों की माला भी पहनाई. मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्हें जेल भेज दिया गया है.

दोनों को जेल भेज दिया गया है.
दोनों को जेल भेज दिया गया है.

चोरी की भैंस को बेचने जा रहे थे आरोपी : बछरांवा थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने बताया कि बछरांवा थाना क्षेत्र के भूप खेड़ा मजरे कुर्री गांव निवासी राम किशोर शर्मा की भैंस सोमवार की सुबह चोरी हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी भैंस का पता नहीं चल पाया. मंगलवार को राम किशोर को जानकारी मिली कि गांव के ही निवासी राम केवल व बबलू ने भैंस चुराई थी. वे उसे बेचने के लिए भवरेश्वर मंदिर की बाजार की ओर जा रहे हैं. इसके बाद गांव के लोग दोनों की तलाश में निकल पड़े. रास्तों में दोनों को चुराई गई भैंस के साथ पकड़ लिया.

गांव में दोनों आरोपियों को घुमाया गया.
गांव में दोनों आरोपियों को घुमाया गया.

दोनों को भेजा गया जेल : ग्रामीणों ने दोनों के गले में जूतों की माला पहना दी. इसके बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया. मामले से जुड़ा 1 मिनट 44 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है. इसमें भैंस चोरी के दोनों आरोपियों के गले में जूते और चप्पलों की माला दिखाई दे रही है. उन्हें गांव में घुमाया जा रहा है. उनके पीछे और आसपास लोगों की भीड़ भी चल रही है. दोनों को गालियां भी दी जा रहीं हैं. कुछ लोग दोनों की वीडियो भी बनाते भी सुनाई दे रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि भैंस चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

शर्मनाक! बुआ ने नाबालिग को नंगा करने के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया

फीस जमा करने जा रहे छात्रों को दबंगों ने दी तालिबानी सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.