बुलंदशहरः पाकिस्तान से भागकर प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर का कनेक्शन अब बुलंदशहर से भी निकला है. जांच में जुटी एटीएस की टीम ने छापा मारकर जन सेवा केंद्र के संचालक सहित दो भाइयों को हिरासत में लिया है. सचिन मीणा और सीमा हैदर के दस्तावेजों से छेड़छाड़ के बारे में एटीएस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है. हालांकि स्थानीय पुलिस इसकी जानकारी से इनकार कर रही है.
बता दें कि सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा का ननिहाल बुलंदशहर में हैं. अवैध तरीके से पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर जांच एजेंसियों के रडार पर है. अब उसका बुलंदशहर कनेक्शन भी सामने आया है. यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया है. दोनों को एटीएस अपने साथ ले गई है. पुष्पेंद्र अहमदगढ़ जनसेवा केंद्र चलाता है. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ की थी. शाम को यूपी एटीएस ने पुष्पेंद्र मीणा को अहमदगढ़ स्थित जनसेवा केंद्र से हिरासत में ले लिया. साथ में ही उसके भाई पवन मीणा को भी एटीएस साथ ले गई.
अहमदगढ़ थाना प्रभारी सोमनाथ राय ने बताया कि एटीएस टीम ने थाने में कोई जानकारी नहीं दी है. कस्बेवासियों में चर्चा है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन ने जनसेवा केंद्र के जरिए एक आवेदन मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था. सीमा हैदर से पूछताछ के बाद यहां टीम ने छापा मारा. गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा के पुष्पेंद्र और पवन रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. वहीं, सूत्रों की माने तो एटीएस इस मामले को लेकर काफी गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने हालांकि इसकी जानकारी से इनकार किया है. वहीं, पुष्पेंद्र और पवन के बुआ और फूफा ने दोनों को उठाए जाने की जानकारी दी है.