ETV Bharat / bharat

सुलतानपुर में कार में बच्चों के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव के साथ घंटों बैठा रहा पति, गिरफ्तार - कूरेभार थाना क्षेत्र

सुलतानपुर में एक व्यक्ति ने बच्चों के सामने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वह परिवार के साथ लखनऊ में रहता था. हत्यारोपी शनिवार को लखनऊ से रायबरेली जाने कि लिए कार से परिवार को लेकर निकला था. इसी दौरान उसने वारदात अंजाम दे दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 1:19 PM IST

सुलतानपुरः जिले में एक दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है. कूरेभार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कार में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के चलते पति ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. उसने वारदात कार में बच्चों के सामने अंजाम दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति घंटों पत्नी के शव के साथ बैठा रहा. इस दौरान गाड़ी में उसके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे, जो डरे सहमे अपनी मां की लाश के साथ कार में बैठे रहे. मौके से गुजर रही यूपीडा की गश्त टीम ने संदिग्ध अवस्था में गाड़ी देखकर पूछताछ की और कार का दरवाजा खोलने को कहा. कार के शीशे से भीतर झांकने पर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया.

दरअसल, उन्नाव जिले के सफीपुर का रहने वाला राहुल मिश्र (37 वर्ष) पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा ने वर्ष 2008 में लव मैरिज की थी. महिला रायबरेली के मील एरिया थाना क्षेत्र की निवासी थी. महिला के पिता ने बताया कि राहुल उनकी बेटी के चरित्र पर शुरू से ही शक करता था. इस बात को लेकर दोनों में बराबर झगड़ा हुआ करता था. राहुल फैमली को लेकर लखनऊ में रहता था. शनिवार को वह कार से पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था लेकिन, उधर न जाकर वह गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चला गया. मजेश चौराहे के पास कार को साइड में लगा दिया. इसके बाद उसने दोनों बच्चों के सामने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव और दोनों बच्चों के साथ गाड़ी में बैठा रहा.

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार ने बताया कि 13 अगस्त 2022 को उन्नाव जिले का रहने वाला राहुल मिश्रा अपनी पत्नी को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आ रहा था. राहुल ने अपने दोनों बच्चों के सामने अपनी पत्नी की गला दबाकर कार में हत्या कर दी. यूपीडा की गश्त टीम जब उधर पहुंची तो उन्होंने संदिग्ध अवस्था में गाड़ी को देखा तो जांच के लिए पहुंची.

क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के अनुसार पुलिस टीम ने उससे गाड़ी खोलने को कहा, तो उसने गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद जैसे-तैसे गाड़ी खुलवाई. गाड़ी में मौजूद दोनों बच्चों ने वारदात के बारे में जानकारी दी. एक बच्ची की उम्र 12 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 5 साल है. पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है. राहुल के ससुर ने बेटी की हत्या को लेकर उसके खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों बच्चो को मेडिकल काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

सुलतानपुरः जिले में एक दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है. कूरेभार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कार में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के चलते पति ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. उसने वारदात कार में बच्चों के सामने अंजाम दी. पत्नी की हत्या करने के बाद पति घंटों पत्नी के शव के साथ बैठा रहा. इस दौरान गाड़ी में उसके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे, जो डरे सहमे अपनी मां की लाश के साथ कार में बैठे रहे. मौके से गुजर रही यूपीडा की गश्त टीम ने संदिग्ध अवस्था में गाड़ी देखकर पूछताछ की और कार का दरवाजा खोलने को कहा. कार के शीशे से भीतर झांकने पर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया.

दरअसल, उन्नाव जिले के सफीपुर का रहने वाला राहुल मिश्र (37 वर्ष) पुत्र दिनेश चंद्र मिश्रा ने वर्ष 2008 में लव मैरिज की थी. महिला रायबरेली के मील एरिया थाना क्षेत्र की निवासी थी. महिला के पिता ने बताया कि राहुल उनकी बेटी के चरित्र पर शुरू से ही शक करता था. इस बात को लेकर दोनों में बराबर झगड़ा हुआ करता था. राहुल फैमली को लेकर लखनऊ में रहता था. शनिवार को वह कार से पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर लखनऊ से रायबरेली जाने के लिए निकला था लेकिन, उधर न जाकर वह गाड़ी लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चला गया. मजेश चौराहे के पास कार को साइड में लगा दिया. इसके बाद उसने दोनों बच्चों के सामने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव और दोनों बच्चों के साथ गाड़ी में बैठा रहा.

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी बल्दीराय रमेश कुमार ने बताया कि 13 अगस्त 2022 को उन्नाव जिले का रहने वाला राहुल मिश्रा अपनी पत्नी को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आ रहा था. राहुल ने अपने दोनों बच्चों के सामने अपनी पत्नी की गला दबाकर कार में हत्या कर दी. यूपीडा की गश्त टीम जब उधर पहुंची तो उन्होंने संदिग्ध अवस्था में गाड़ी को देखा तो जांच के लिए पहुंची.

क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के अनुसार पुलिस टीम ने उससे गाड़ी खोलने को कहा, तो उसने गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद जैसे-तैसे गाड़ी खुलवाई. गाड़ी में मौजूद दोनों बच्चों ने वारदात के बारे में जानकारी दी. एक बच्ची की उम्र 12 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 5 साल है. पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है. राहुल के ससुर ने बेटी की हत्या को लेकर उसके खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों बच्चो को मेडिकल काउंसिलिंग के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में अधेड़ की ईंट से कूचकर हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.