ETV Bharat / bharat

युवती ने प्यार में फंसाकर युवक से मांगे 10 लाख रुपए, इनकार पर अश्लील फोटो किए वायरल - जालसाज युवती ने वायरल की युवक की अश्लील तस्वीरें

युवती ने एक इंजीनियर को प्रेम जाल (Fraudulent Girl cheated after love) में फंसा लिया. इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें भी ले ली. रुपये की डिमांड पूरी न करने पर युवती ने तस्वीरों को वायरल कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करीब आकर युवती ने धोखा दे दिया.
करीब आकर युवती ने धोखा दे दिया.
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 4:01 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर में रहने वाले प्रयागराज के इंजीनियर को पहले एक युवती ने अपने प्यार में फंसाया, इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली. इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती 10 लाख रुपए की मांग करने लगी. जब युवक ने मना कर दिया तो युवती ने उसकी तस्वीरें फेसबुक पर 38 फेक अकाउंट बनाकर वायरल कर दी. पीड़ित युवक ने सरोजनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

युवती ने खींची युवक की अश्लील तस्वीरें : सरोजनी नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, प्रयागराज का रहने वाला पेशे से इंजीनियर बीते कुछ समय से सरोजनी नगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. यहां रहकर वह एक कंपनी में नौकरी करता है. इसी मकान में किराए पर रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की वाट्सएप चैट के साथ वीडियो कॉल पर बातें भी होने लगीं. इससे बाद युवती, युवक के रूम में भी आने लगी. आरोप है कि इस दौरान युवती ने इंजीनियर की अश्लील तस्वीरें ले ली.

करीब आकर युवती ने धोखा दे दिया.
करीब आकर युवती ने धोखा दे दिया.

यह भी पढ़ें : कोरियर बॉक्स में ड्रग्स बताकर लोगों को ठग रहे जालसाज, ऐसी काॅल को करें नजरअंदाज

फेक अकाउंट बना वायरल की तस्वीरें : पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि आरोपी युवती ने उससे पैसों की डिमांड की. वह 10 लाख रुपये की मांग रही थी. धमकी दी कि अगर पैसा नही दिया तो सभी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर देगी. उसने पैसे देने से मना किया तो युवती ने फेसबुक पर लगभग 38 फेक अकाउंट बनाकर युवक की तस्वीरें वायरल कर दी.

कई युवकों से रुपये वसूल चुकी है युवती : पीड़ित इंजीनियर ने इसकी शिकायत एडीजी साइबर क्राइम, एसपी साइबर क्राइम से भी की थी. इसकी जांच में सामने आया कि आरोपी युवती पहले भी कई युवकों की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूल चुकी है. उसकी इन हरकतों के कारण उसके पति से उसका तलाक का केस चल रहा है. शिकायत के बावजूद युवती की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, पीड़ित इंजिनियर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तैनात मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

लखनऊ : राजधानी के सरोजनी नगर में रहने वाले प्रयागराज के इंजीनियर को पहले एक युवती ने अपने प्यार में फंसाया, इसके बाद उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली. इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर युवती 10 लाख रुपए की मांग करने लगी. जब युवक ने मना कर दिया तो युवती ने उसकी तस्वीरें फेसबुक पर 38 फेक अकाउंट बनाकर वायरल कर दी. पीड़ित युवक ने सरोजनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

युवती ने खींची युवक की अश्लील तस्वीरें : सरोजनी नगर थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, प्रयागराज का रहने वाला पेशे से इंजीनियर बीते कुछ समय से सरोजनी नगर इलाके में किराए के मकान में रहता है. यहां रहकर वह एक कंपनी में नौकरी करता है. इसी मकान में किराए पर रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की वाट्सएप चैट के साथ वीडियो कॉल पर बातें भी होने लगीं. इससे बाद युवती, युवक के रूम में भी आने लगी. आरोप है कि इस दौरान युवती ने इंजीनियर की अश्लील तस्वीरें ले ली.

करीब आकर युवती ने धोखा दे दिया.
करीब आकर युवती ने धोखा दे दिया.

यह भी पढ़ें : कोरियर बॉक्स में ड्रग्स बताकर लोगों को ठग रहे जालसाज, ऐसी काॅल को करें नजरअंदाज

फेक अकाउंट बना वायरल की तस्वीरें : पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि आरोपी युवती ने उससे पैसों की डिमांड की. वह 10 लाख रुपये की मांग रही थी. धमकी दी कि अगर पैसा नही दिया तो सभी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर देगी. उसने पैसे देने से मना किया तो युवती ने फेसबुक पर लगभग 38 फेक अकाउंट बनाकर युवक की तस्वीरें वायरल कर दी.

कई युवकों से रुपये वसूल चुकी है युवती : पीड़ित इंजीनियर ने इसकी शिकायत एडीजी साइबर क्राइम, एसपी साइबर क्राइम से भी की थी. इसकी जांच में सामने आया कि आरोपी युवती पहले भी कई युवकों की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूल चुकी है. उसकी इन हरकतों के कारण उसके पति से उसका तलाक का केस चल रहा है. शिकायत के बावजूद युवती की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, पीड़ित इंजिनियर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में तैनात मेजर हुआ हनी ट्रैप का शिकार, ब्लैकमेल से परेशान होकर दर्ज कराई FIR

Last Updated : Jul 17, 2023, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.