ETV Bharat / bharat

बस्ती में दंपत्ति की हत्या के बाद डीएम ने संभाला तीन अनाथ बच्चों का जिम्मा, सपा ने निकाला कैंडल मार्च - बस्ती की न्यूज हिंदी में

बस्ती में दंपत्ति की हत्या के बाद डीएम ने संभाला अनाथ तीन बच्चों का जिम्मा संभाल लिया है. वहीं. इस मामले को लेकर सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 25, 2023, 8:36 AM IST

बस्तीः जिले में गैंगरेप के बाद दंपत्ति की हत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. दंपत्ति की हत्या के बाद अनाथ हुए तीन बच्चों का जिम्मा जिले के डीएम अंद्रा वामसी ने संभाला है. वहीं, इस मामले को लेकर सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला.

जिले में 2 दिन पहले गैंगरेप के बाद पति और पत्नी को जहर खिलाकर मार दिया गया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. दंपत्ति के तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. ऐसे में अनाथ बच्चों की मदद के लिए डीएम अंद्रा वामसी ने पहल की है. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया है. साथ ही कहा है कि बच्चों को किसी भी चीज की जरूरत होगी तो जिला प्रसासन उन्हें मुहैया कराएगा.

Etv bharat
पुलिस ने दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार.

सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च, अखिलेश ने पूछा कि सीएम क्या छुट्टी पर हैं
बस्ती में पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप और दंपत्ति की हत्या के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने बस्ती की इस घटना को लेकर राजधानी में रविदास मल्होत्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भी प्रदेश के कई मामले उठाए गए. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सत्ता के संरक्षण में भाजपा के दबंग और गुण्डे अराजकता फैला रहे हैं. भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है.

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री जी नैतिक अवकाश पर गए हैं. कानपुर में ही भाजपा पार्षद पति ने सत्ता के घमण्ड में दबंगई दिखाते हुए एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताए कि पीड़ित परिजनों की सुनवाई क्यों नहीं हो रही है. पूरे प्रदेश में गरीबों और वंचितों के साथ अन्याय हो रहा है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार में दबंगों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है.

ये भी पढे़ंः महिला से दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार को खिलाया जहर! पति-पत्नी की मौत

ये भी पढ़ेंः गाली देने से नाराज युवक ने 60 वर्षीय महिला से किया रेप, आरोपी को पकड़कर पुलिस ने छोड़ा

बस्तीः जिले में गैंगरेप के बाद दंपत्ति की हत्या का मामला इन दिनों सुर्खियों में हैं. दंपत्ति की हत्या के बाद अनाथ हुए तीन बच्चों का जिम्मा जिले के डीएम अंद्रा वामसी ने संभाला है. वहीं, इस मामले को लेकर सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाला.

जिले में 2 दिन पहले गैंगरेप के बाद पति और पत्नी को जहर खिलाकर मार दिया गया था. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. दंपत्ति के तीन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. ऐसे में अनाथ बच्चों की मदद के लिए डीएम अंद्रा वामसी ने पहल की है. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया है. साथ ही कहा है कि बच्चों को किसी भी चीज की जरूरत होगी तो जिला प्रसासन उन्हें मुहैया कराएगा.

Etv bharat
पुलिस ने दो आरोपियों को किया था गिरफ्तार.

सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च, अखिलेश ने पूछा कि सीएम क्या छुट्टी पर हैं
बस्ती में पति के सामने पत्नी के साथ गैंगरेप और दंपत्ति की हत्या के मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने बस्ती की इस घटना को लेकर राजधानी में रविदास मल्होत्रा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला और राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा भी प्रदेश के कई मामले उठाए गए. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सत्ता के संरक्षण में भाजपा के दबंग और गुण्डे अराजकता फैला रहे हैं. भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है.

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री जी नैतिक अवकाश पर गए हैं. कानपुर में ही भाजपा पार्षद पति ने सत्ता के घमण्ड में दबंगई दिखाते हुए एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताए कि पीड़ित परिजनों की सुनवाई क्यों नहीं हो रही है. पूरे प्रदेश में गरीबों और वंचितों के साथ अन्याय हो रहा है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार में दबंगों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है.

ये भी पढे़ंः महिला से दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार को खिलाया जहर! पति-पत्नी की मौत

ये भी पढ़ेंः गाली देने से नाराज युवक ने 60 वर्षीय महिला से किया रेप, आरोपी को पकड़कर पुलिस ने छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.