अलीगढ़: शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला (Acid attack in Aligarh) सोमवार को सामने आया. यहां जमीन बंटवारे के विवाद में एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर तेजाब फेंकने का आरोप लगा है. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
सासनी गेट थाना क्षेत्र के सराय सुल्तानी निवासी इमरान ने पुलिस को बताया कि उनका मकान 40 वर्ग गज में बना हुआ है. उनकी शादी के 6 साल हो गए हैं. उनके दो बच्चे हैं. लेकिन मकान के बंटवारे को लेकर उनके घर में अक्सर विवाद होता रहता है. मकान विवाद को लेकर सोमवार को उनकी पत्नी अमरीन और उनके छोटे भाई की पत्नी के बीच विवाद हो रहा था.
इसी दौरान छोटे भाई की पत्नी ने उनकी पत्नी के ऊपर तेजाब से भरी बोतल फेंक दी. जिससे उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई. पीड़ित महिला को जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है. वहीं, घायल महिला के ससुर अहमद हुसैन ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा बेटा मकान मांग रहा है. लेकिन उन्हें अपनी दो बेटियों की अभी शादी करनी है.
इस वजह से उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी करने में जो उनकी मदद करेगा, वह उसी को मकान देंगे. वहीं, मकान बंटवारे को लेकर उनकी छोटी बहू ने बड़ी बहू पर तेजाब फेंक दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सासनी गेट थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- UP: कौशांबी में बैंक मैनेजर युवती पर एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी