कानपुर: प्रदेश में लोग होली के त्यौहार की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर शहर में बम मिलने से कानपुर पुलिस के होश उड़ गए. गुरुवार को पुलिस ने एक जिलाबदर अपराधी वासु सोनकर को गिरफ्तार कर उसके पास 16 देशी बम (Desi bombs in Kanpur) बरामद किए थे. तो वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने वासु की प्रेमिका के घर से 288 देशी बम बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. होली के त्यौहार से कुछ दिन पहले इतनी बड़ी संख्या में देशी बम मिलने से पुलिस महकमे के हाथ फांव फूल गए, सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर आ गई है. शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने अपनी निगरानी शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते गुरुवार कि शाम को जिलाबदर अपराधी वासु सोनकर को चमनगंज थाने की पुलिस ने 16 देशी बम के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने वासु से पूछताछ की और अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए, उसकी प्रेमिका टीना गुप्ता उम्र (20) निवासी लक्ष्मीपुरवा थाना रायपुरवा के घर दबिश दी. यहां पुलिस को जांच के दौरान 288 देशी बम बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामले में चमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि जिला बदर अपराधी वासु सोनकर से पूछताछ के दौरान पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर थाना रायपुरवा के लक्ष्मीपुरवा निवासी टीना गुप्ता के घर दबिश दी थी. जांच के दौरान पुलिस को टीना के घर से 288 देशी दम बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस ने टीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Fatehpur News: सरिया लदे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, हाईवे पर लगा जाम