सुपौल: पिता ने जिस बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखाया उसी कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी. बेरहमी की हद पार करते हुए बेटे ने पहले पिता को '5 किलो के बाट' से पीट-पीटकर मारा. जब पिता की मौत नहीं हुई तो उसने दबिया से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. ये पूरा घटनाक्रम सुपौल जिले के राजेश्वरी ओपी क्षेत्र का है. जमीन बेचने के बाद पैसे का विवाद इसकी वजह बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Murder In Bhagalpur : पहले युवक को जमकर पिलाई शराब.. फिर चार मंजिला से फेंककर मार डाला
पिता की धारदार हथियार से हत्या : मृतक वशिष्ठ मेहता (62 वर्ष) के छोटे बेटे ने बताया कि उसके पिताजी दूध लेने घर से निकले हुए थे, तभी किसी ने सूचना दी कि तुम्हारे पिता की मौत हो गई है. किसी ने मार दिया है. मौके पर पहुंचे तो पूरे घटना की जानकारी हुई. मौके पर दबिया (धारदार हथियार), बाट और बोरा पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि मंझले बेटे ने अपनी बेटी की शादी के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे. रुपए नहीं देने पर उसने गुस्से में अपने पिता की हत्या कर दी.
''मुझे नहीं पता कि क्या विवाद है लेकिन मेरे मंझले भाई ने पिताजी की हत्या कर दी. मौके पर दबिया और बाट मिला है. मेरा मंझला भाई अनाज खरीदने का काम करता है''- सौरभ मेहता, मृतक का सबसे छोटा बेटा
आरोपी बेटे ने किया सरेंडर : पिता की हत्या करने के बाद वह स्थानीय मुखिया के घर पर जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. जिसके बाद राजेश्वरी ओपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर घटना को लेकर उसके परिजनों को कहना है कि आरोपी बेटे के पिता से कोई विवाद नहीं था. उन्हें यह भी पता नहीं है कि किस कारण से बेटा अपने पिता का हत्यारा बन गया. परिजनों ने बताया कि वो पड़ोस से दूध लेकर घर लौट रहे थे. उसी क्रम में रास्ते में ही उसका पुत्र अजय मेहता उसे घेर लिया और दिन दहाड़े धारधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
50 हजार रुपए के लिए मार डाला : बदा दें कि वशिष्ठ मेहता ने हाल ही में जमीन की बिक्री की थी जिसकों लेकर उसके बेटे अजय मेहता से अनबन चल रही थी. इन्हीं सब बातों से पिता आक्रोशित हो गया और हत्या कर दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. मृत की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.