ETV Bharat / bharat

भगवान को प्रणाम कर मंदिरों में चोरी को देता है अंजाम, तलाश जारी - Thief Targets Jain Temples jaipur

जयपुर से एक सनकी चोर की फुटेज (Crazy Thief Of Jaipur) सामने आई है. इसे सनकी इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसके काम अतरंगी हैं. यह चोर पहले भगवान को प्रणाम करता है और फिर चोरी को अंजाम देता है. इस आस्थावान चोर ने एक हफ्ते में ही 6 से ज्यादा मंदिरों को अपना निशाना बनाया है. हाल ही में इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

Crazy Thief Targets Jain Temples
जैन मंदिरों में चोरी जयपुर
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में इन दिनों एक ऐसा सनकी चोर (Crazy Thief Of Jaipur) सक्रिय है जो केवल जैन मंदिर में घुस चोरी की वारदातों को (Crazy Thief Targets Jain Temples) अंजाम दे रहा है. बीते 1 सप्ताह में चोर ने राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में 6 से अधिक जैन मंदिरों को निशाना बनाते हुए बेहद एंटीक और बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के चलते जैन समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक राजधानी के मालपुरा गेट, मुहाना और गांधीनगर थाने में जैन मंदिर में चोरी के तीन मामले दर्ज कराए जा चुके हैं. मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक ही शख्स सभी वारदातों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है.

मंदिर में घुस प्रार्थना कर चुराता है सामान: चोरी के जितने भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें चोर मंदिर में घुसने के बाद मूर्ति के सामने खड़ा होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है और फिर ताका-झांकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. चोर अपने बगल में एक बैग को दबाकर मंदिर में घुसता है और चुराया हुआ सामान उसी बैग में रख कर वहां से फरार हो जाता है. चोर ने गांधी नगर थाना इलाके के टोडरमल स्मारक भवन स्थित सीमंधर जिनालय से 800 ग्राम चांदी की एक एंटीक थाली भी चुराई है.

जयपुर का आस्थावान चोर

यह भी पढ़ें-बेशकीमती हुआ नींबू, आधी रात में चोर ने 50 किलो नींबू किया पार

तलाश में जुटी पुलिस: चोरी को लेकर रूपेंद्र जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. इसी प्रकार से चोर ने सांगानेर स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर से तकरीबन 6 इंच की अष्टधातु की एक बेशकीमती मूर्ति, चांदी के गंधोदक पात्र और चांदी के अन्य बर्तन चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में सुरेश कुमार जैन ने मालपुर गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और चोर की तलाश की जा रही है. वहीं मुहाना थाना इलाके में स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोर चांदी का सामान चुरा कर ले गया, जिस के संबंध में कमलेश चंद जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जांच अधिकारी रामनिवास का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में इन दिनों एक ऐसा सनकी चोर (Crazy Thief Of Jaipur) सक्रिय है जो केवल जैन मंदिर में घुस चोरी की वारदातों को (Crazy Thief Targets Jain Temples) अंजाम दे रहा है. बीते 1 सप्ताह में चोर ने राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में 6 से अधिक जैन मंदिरों को निशाना बनाते हुए बेहद एंटीक और बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी की लगातार बढ़ती वारदातों के चलते जैन समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अब तक राजधानी के मालपुरा गेट, मुहाना और गांधीनगर थाने में जैन मंदिर में चोरी के तीन मामले दर्ज कराए जा चुके हैं. मंदिरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक ही शख्स सभी वारदातों को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है.

मंदिर में घुस प्रार्थना कर चुराता है सामान: चोरी के जितने भी सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं उसमें चोर मंदिर में घुसने के बाद मूर्ति के सामने खड़ा होकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करता है और फिर ताका-झांकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. चोर अपने बगल में एक बैग को दबाकर मंदिर में घुसता है और चुराया हुआ सामान उसी बैग में रख कर वहां से फरार हो जाता है. चोर ने गांधी नगर थाना इलाके के टोडरमल स्मारक भवन स्थित सीमंधर जिनालय से 800 ग्राम चांदी की एक एंटीक थाली भी चुराई है.

जयपुर का आस्थावान चोर

यह भी पढ़ें-बेशकीमती हुआ नींबू, आधी रात में चोर ने 50 किलो नींबू किया पार

तलाश में जुटी पुलिस: चोरी को लेकर रूपेंद्र जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में अधिकारी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. इसी प्रकार से चोर ने सांगानेर स्थित श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर से तकरीबन 6 इंच की अष्टधातु की एक बेशकीमती मूर्ति, चांदी के गंधोदक पात्र और चांदी के अन्य बर्तन चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में सुरेश कुमार जैन ने मालपुर गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और चोर की तलाश की जा रही है. वहीं मुहाना थाना इलाके में स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोर चांदी का सामान चुरा कर ले गया, जिस के संबंध में कमलेश चंद जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जांच अधिकारी रामनिवास का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.